चक्रधरपुर में मिनी माइंड्स प्री-स्कूल का उद्घाटन, बच्चों की बुनियादी शिक्षा को मिलेगी मजबूती

केयू के रजिस्ट्रार पी. सियाल ने किया शुभारंभ, कहा – यह प्री-स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा
चक्रधरपुर। केनाल रोड स्थित मनोरमा भवन में सोमवार को मिनी माइंड्स प्री-स्कूल का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर कोल्हान विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार पी. सियाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने फीताकाटकर स्कूल का शुभारंभ किया। इस दौरान प्री-स्कूल के निदेशक हिमांशु प्रधान सहित शहर के गणमान्य लोग और समाजसेवी भी मौजूद रहे।
शिक्षा की नींव को मजबूत करेगा यह प्री-स्कूल
उद्घाटन समारोह के बाद रजिस्ट्रार पी. सियाल ने स्कूल के विभिन्न कक्षाओं और सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि चक्रधरपुर तेजी से विकसित हो रहा है और यहां के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण प्रारंभिक शिक्षा देने के लिए यह प्री-स्कूल अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने बताया कि विदेशों में शिक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए बच्चों को स्कूल के बाहर भी शिक्षण गतिविधियों से जोड़ा जाता है।
प्ले स्कूलों को बढ़ावा दे रही सरकार
रजिस्ट्रार ने कहा कि केंद्र सरकार भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के तहत प्ले स्कूलों को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है। इसके तहत छोटे बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा प्रदान करने और बिना किसी दबाव के सीखने का अवसर दिया जा रहा है। उन्होंने चक्रधरपुर में इस प्री-स्कूल की स्थापना को स्थानीय बच्चों के लिए लाभकारी बताया और इसके लिए स्कूल प्रबंधन को बधाई दी।
उद्घाटन समारोह में शामिल हुए गणमान्य लोग
इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक सतकुमार प्रधान, राधोगोविंद प्रधान, श्रवण मिश्र, मिहिर चंद्र प्रधान, समाजसेवी विमल महतो, अशोक सिंहदेव, विमला प्रसाद, ब्रह्माकर गोप, पियूष मिश्र, कमल केशरी, संजय पाश्वान, जेएलएन कॉलेज के पूर्व गैर-शैक्षणिक कर्मचारी उमेश विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।