सूरजपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई – बाइक चोरी गैंग का पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार, 7 लाख की मोटर सायकल बरामद

सूरजपुर । जिले में लगातार हो रही मोटर सायकल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए सूरजपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 3 नाबालिग सहित 5 चोरों को पकड़कर उनके कब्जे से करीब 7 लाख रुपए कीमत की 5 मोटर सायकल जब्त की हैं।
घटना की शुरुआत तब हुई जब विश्रामपुर थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा कॉलोनी निवासी चन्द्रमणि सिंह ने 25 सितंबर की रात घर के अंदर खड़ी अपनी पल्सर आरएस 200 बाइक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी एवं एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने तत्काल बाइक चोरों को पकड़ने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो एवं एसडीओपी अभिषेक पैंकरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रकाश राठौर की टीम ने पूर्व में चोरी में संलिप्त युवकों पर निगरानी रखी। इसी दौरान सूचना मिली कि आकाश देवांगन अपने साथियों संग चोरी की बाइक लेकर घूम रहा है। पुलिस ने दबिश देकर आकाश देवांगन (19 वर्ष), भूपेंद्र सिंह (20 वर्ष) तथा 3 नाबालिगों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने सूरजपुर, अंबिकापुर, लखनपुर, ओड़गी व भैयाथान क्षेत्र से कई मोटर सायकल चोरी करने की बात स्वीकार की।
उनकी निशानदेही पर पुलिस ने बजाज पल्सर आरएस 200 (1 नग), पल्सर एनएस 160 (3 नग) व हीरो स्प्लेंडर (1 नग) समेत कुल 5 बाइक बरामद कीं। जांच में सामने आया कि आरोपी चोरी की मोटर सायकल को कम दामों में बेचकर अवैध कमाई कर रहे थे।
मुख्य आरोपी आकाश देवांगन व भूपेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जबकि नाबालिगों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया। पुलिस ने बताया कि ये आरोपी पूर्व में भी सूरजपुर, झिलमिली, बैकुण्ठपुर (कोरिया) व सरगुजा जिले के कई थानों में चोरी के मामलों में पकड़े जा चुके हैं।
कार्रवाई में थाना विश्रामपुर पुलिस टीम के प्रकाश राठौर, एएसआई विशाल मिश्रा, अविनाश सिंह, गुड्डू कुशवाहा, प्रधान आरक्षक नवीन सिंह, जयप्रकाश तिवारी सहित पूरी टीम का विशेष योगदान रहा।





