छत्तीसगढ़

ग्रामीण स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में खोपा ने बरौल को करारी शिकस्त दी

सुरजपुर । भैयाथान विकासखण्ड के ग्राम बरौल में आयोजित ग्रामीण स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच का आयोजन गुरुवार को किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला सदस्य अनुज राजवाडे, बरौल सरपंच पति सरवन सिंह, सचिव देवनारायण राजवाडे सहित चौकी प्रभारी करंजी संतोष सिंह, जनपद सदस्य प्रतिनिधि व भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष संतलाल प्रजापति, नवनिर्वाचित जनपद सदस्य योगेंद्र प्रताप सिंह, अनिल प्रजापति, रामप्रताप प्रजापति, देवशरण सिंह, ठाकुर प्रसाद राजवाडे, अनूप जायसवाल, महेश प्रजापति, शैलेन्द्र प्रजापति, राजाराम राजवाडे, हरि राजवाडे, अनिल राजवाडे, रौशन शामिल हुए।

मुख्य अतिथियो के पहुंचने पर बरौल पंचायत के जनप्रतिनिधि व कमेटी के द्वारा आदिवासी रीति रिवाज से स्वागत किया गया। मुख्य अतिथियो ने फुटबॉल को उछाल कर फाइनल खेल का शुभारंभ किया। फाइनल मैच खोपा व बरौल की टीम के बीच खेला गया। खेल के दौरान दोनों टीमों के बीच संघषपूर्ण मुकाबला चलता रहा।

आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। मैच के दौरान दोनों टीम गोल करने में असफल रही। अंत मे पेनाल्टी में खोपा की टीम जीती। खोपा की टीम ने पेनाल्टी में बरौल की टीम को पराजित कर खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम खोपा को 15 हजार व शील्ड एवं उपविजेता टीम बरौल को 10 हजार व शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता में अतिथियों ने कहा कि खेल से हमारी शारीरिक व मानसिक विकास होता है। युवाओं में लगातार पढ़ाई से कई बार तनाव की स्थिति पैदा हो जाती है। ऐसे में खेल इस तनाव को दूर करने का बेहतर माध्यम है। हमारे देश में खेलों को उतनी प्राथमिकता नहीं मिलती, जितनी शिक्षा को दी जाती है।

जिस तरह दिमाग का सही विकास के लिए शिक्षा जरूरी है, उसी तरह शारीरिक विकास के लिए खेल महत्वपूर्ण है। शिक्षा के माध्यम से हम टीम भावना नहीं सीख सकते, लेकिन खेल से यह संभव है। प्रतियोगिता को सफल बनाने में माइलो राजवाड़े, राम नारायण, कमलेश, बिजेंद्र, राजेन्द्र, अंकित, नेपाली सहित अन्य कमेटी सदस्यों की भूमिका रही।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button