
22 दिन पहले महामाया रोड से हुई थी स्कूटी चोरी
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को दबोचा
अंबिकापुर। कोतवाली थाना पुलिस ने चोरी की स्कूटी के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी 22 दिन पहले महामाया रोड से स्कूटी चोरी कर फरार हुआ था और शहर में बेखौफ घूम रहा था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, जिसके आधार पर टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया।
फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि चोरी में कोई अन्य व्यक्ति भी शामिल था या नहीं। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।