झारखंड

लघु खनिजों की अवैध तस्करी रोकने हेतु बैठक

राउरकेला: लघु खनिजों की अवैध तस्करी को रोकने के लिए इस्पात और खान विभाग द्वारा उप-विभागीय समिति और तहसील-स्तरीय प्रवर्तन समिति का गठन किया गया है, जिसके अध्यक्ष उपजिलापाल पानपोष हैं।

इसी प्रकार, तहसील स्तरीय समिति की अध्यक्षता तहसीलदार रेंज अधिकारी और संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी को सदस्य और खनन अधिकारी या कनिष्ठ खनन अधिकारी को समन्वयक बनाया गया हैं l

इस संदर्भ में गुरुवार को उपजिला स्तरीय प्रवर्तन समिति की पहली बैठक उपजिलापाल पानपोस विजय नायक की अध्यक्षता में हुई. इसमें पानपोस उपजिला में रेत, पत्थर, चिप्स, धातु आदि की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस और राजस्व विभाग मिलकर कैसे काम कर सकते हैं और प्रवर्तन को कैसे मजबूत किया जा सकता है,

इस पर चर्चा की गई. उपजिलापाल ने लघु खनिजों की तस्करी पर नकेल कसने पर जोर दिया। बैठक में राउरकेला के तहसीलदार निवेदिता प्रधान, एसडीपीओ पानपोष अमित मोहंती, बीरमित्रपुर के एसडीपीओ सुशांत दास, खनन अधिकारी अजय कुमार गिरि अन्य थानेदार और अतिरिक्त तहसीलदार उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button