
नई दिल्ली : 18 वीं लोकसभा के पहले संसदीय सत्र की शुरुआत हो चुकी हैं। शपथ और संसदीय प्रक्रिया में भाग लेने के लिए देशभर के सभी सांसद दिल्ली में में हैं। वे हर दिन की कार्रवाई में शामिल होने के लिए संसद पहुँच रहे हैं। इसी कड़ी में भारत आदिवासी पार्टी के एकमात्र सांसद राजकुमार रोत सांसद के रूप में शपथ लेने के लिए ऊंट पर सवार होकर संसद पहुंचे। वे राजस्थान के बांसवाड़ा से सांसद चुने गए हैं।
हालाँकि उनकी यह हसरत अधूरी ही रह गई और दिल्ली पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया लेकिन, वह जिद पर अड़ गए कि उन्हें ऊंट पर बैठ कर ही संसद जाना है और शपथ ग्रहण में शामिल होना है। इस दौरान रोत की पुलिस के साथ भी बहस हुई। देखें उनका यह वीडियो