छत्तीसगढ़

छात्राध्यापकों को नशामुक्ति, साइबर सुरक्षा और यातायात नियमों पर किया गया जागरूक – सरगुजा पुलिस व नवा बिहान अभियान की संयुक्त पहल

अम्बिकापुर, सरगुजा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लो के नेतृत्व में, सरगुजा यातायात पुलिस और नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, अम्बिकापुर में एक दिवसीय विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में छात्राध्यापक-छात्राध्यापिकाओं को नशामुक्ति, यातायात नियमों और साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया गया।


कार्यक्रम की शुरुआत चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं नवा बिहान अभियान के संयोजक मंगल पांडेय के संबोधन से हुई। उन्होंने नशे को एक गंभीर सामाजिक बुराई बताते हुए इसके दुष्परिणामों—शारीरिक, मानसिक और आर्थिक हानि—पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि नशे की प्रवृत्ति अपराध और सड़क दुर्घटनाओं को भी जन्म देती है।

उप निरीक्षक अभय तिवारी ने यातायात नियमों की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के युवा सबसे अधिक दुर्घटना के शिकार होते हैं, विशेषकर ओवरस्पीडिंग और नशे में वाहन चलाने के कारण। उन्होंने युवाओं को नियमों का पालन करने की अपील की।


उमंग महिला एवं बाल उत्थान सोसायटी की अध्यक्ष एवं काउन्सलर हिना खान ने साइबर क्राइम, मोबाइल एडिक्शन और उनसे बचाव के उपाय बताए। उन्होंने डिजिटल दुनिया में सतर्क रहने की आवश्यकता पर जोर दिया।

प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ की संजू बहन ने ध्यान और मेडिटेशन के माध्यम से नशे की लत से मुक्ति पाने के उपाय बताए, जबकि आर्ट ऑफ लिविंग के समाजसेवी अजय तिवारी ने योग, प्राणायाम और सकारात्मक संगति की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को “न नशा करेंगे, न नशा करने देंगे” का संकल्प भी दिलवाया।

कार्यक्रम के समन्वयक अनिल कुमार मिश्रा ने युवाओं को सकारात्मक सोच अपनाने और जीवन में लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्ध रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नशे से सिर्फ व्यक्ति नहीं, पूरा राष्ट्र प्रभावित होता है।

कार्यक्रम के समापन पर व्याख्याता श्रीमती पुष्पा सिंह ने सभी प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। आयोजन की सफलता में प्राचार्य श्री के.सी. गुप्ता, तन्वी सिंह, अशोक पाण्डेय, विशालाक्षी मिश्रा, अर्चना जी, लक्ष्मी जी, रचना जी एवं पैकरा जी का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button