श्री सत्य साईं बाबा के जन्मशताब्दी पर निकाली गई नगर संकीर्तन , मंदिर परिसर में हुआ सतनारायण पूजा प्रसाद वितरण और नारायणों के बीच कंबल वितरण

चक्रधरपुर । भगवान श्री सत्य साईं बाबा के शताब्दी जन्मोत्सव के पावन अवसर पर श्री सत्य साईं सेवा समिति चक्रधरपुर के तत्वाधान में विविध कार्यकम आयोजित किए जा रहे है। रविवार को इस उपलक्ष्य में समिति परिसर से एक नगर संकीर्तन निकाली गई जो रेलवे कालोनी क्षेत्र में भ्रमण किया।

नगर संकीर्तन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भजनकीर्तन करते हुए रेलवे कॉलोनी के पांचमोड़, रेलवे अस्पताल, स्टेशन, आफिसर्स क्लबल होते हुए पुन: सत्य साईं सेवा समिति के प्रांगण तक गया। इसके पश्चात समिति परिसर में जिला अध्यक्ष राजीव रंजन प्रधान, सेवा समिति के गौतम प्रसाद मंडल एवं पी वी गिरी ,विजय पाश्वान सहित अन्य श्रद्धालुओं के द्वारा ध्वजा रोहण किया गया।

इसके बाद मंदिर में सत्यनारायण पूजा का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए। दोपहर को मंदिर परिसर में प्रसाद वितरण और नारायणों के बीच कम्बल वितरण किया गया। शाम को मंदिर परिसर में दीप प्रज्जवलन और अतीशबाजी कर भगवान का जन्मोत्सव मनाया गया। श्री सत्य साईं के शताब्दी जन्मोत्सव के अवसर पर चक्रधरपुर श्री सत्य साईं सेवा समिति की ओर से 19 नवंबर को दीप प्रज्वलन किया गायत्री एवं श्री सत्य साईं स्त्रोतम पाठ किया गया था।





