बेमेतरा में सनसनीखेज मामला: युवक ने की आत्महत्या, तीन दिन बाद मिला सड़ा-गला शव

बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंघोरी वार्ड स्थित अटल आवास में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां 21 वर्षीय युवक गौरव सिंह सेन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हैरानी की बात यह रही कि घटना के तीन दिन बाद युवक का शव सड़ी-गली हालत में पंखे से लटका मिला।
स्थानीय लोगों ने अटल आवास से उठ रही तेज दुर्गंध को लेकर संदेह जताया और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस जब कमरे के भीतर दाखिल हुई, तो गौरव का शव पंखे से लटका मिला, जो बुरी तरह सड़ चुका था। इसके बाद शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। परिजनों के अनुसार, तीन दिन पहले गौरव नशे की हालत में घर लौटा था, जिसके बाद उसे परिजनों की ओर से डांट फटकार मिली थी। इससे आहत होकर वह घर से चला गया था और फिर यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घट गई।
यह मामला एक बार फिर युवाओं में बढ़ते मानसिक तनाव और अवसाद पर गंभीर चिंता खड़ी करता है। ऐसे में जरूरी है कि समाज, परिवार और व्यवस्था मिलकर समय रहते ऐसे संकेतों को पहचानें और उचित सहायता प्रदान करें।