छत्तीसगढ़रायगढ़

केंद्रीय बजट पर कांग्रेस का हमला: ‘यह अमीरों का बजट, आम जनता के लिए कुछ नहीं’

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। जिला कांग्रेस कमेटी बलरामपुर-रामानुजगंज के प्रवक्ता सुनील सिंह ने कहा कि यह बजट केवल अमीर घरानों को फायदा पहुंचाने वाला है, जबकि आम जनता को इससे कोई राहत नहीं मिलेगी।

उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों के लिए 5 किलो राशन देने की बात तो करती है, लेकिन 12 लाख तक की आय पर कर छूट की योजना को अमृतकाल का जुमला करार दिया। उन्होंने दावा किया कि बजट में दिखाए गए लाखों-करोड़ों की योजनाओं का सिर्फ कागजी खाका तैयार किया जाता है, लेकिन वास्तविकता में आवंटित राशि का 40% भी जमीनी स्तर पर खर्च नहीं होता।

छत्तीसगढ़ को किया गया नजरअंदाज

सुनील सिंह ने कहा कि इस बजट में छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों को ठगा गया है। आदिवासी कल्याण और गरीबों की भलाई की बातें केवल भाषणों तक सीमित हैं। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) पर कोई चर्चा नहीं हुई, न ही महंगाई, बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था को लेकर कोई ठोस कदम उठाया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर सरकार ने चुप्पी साध ली है।

चुनावी राज्यों को लुभाने की कोशिश

कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि यह बजट पूरी तरह से चुनावों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। बिहार के लिए मखाना बोर्ड, मिथिलांचल में नहर परियोजना, आईआईटी पटना में सीटों की बढ़ोतरी, नया ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट और फूड टेक्नोलॉजी संस्थान जैसी घोषणाएं केवल आगामी विधानसभा चुनावों को प्रभावित करने के लिए की गई हैं। वहीं, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों का बजट में जिक्र तक नहीं किया गया।

मध्यम वर्ग और आम जनता के लिए कुछ नहीं

सुनील सिंह ने कहा कि सरकार ने मध्यम वर्ग को राहत देने की बात कही है, लेकिन हकीकत में इसका कितना फायदा मिलेगा, यह भविष्य ही बताएगा। महंगाई चरम पर है, ₹200 प्रति लीटर तेल खरीदने को मजबूर जनता के लिए सरकार ने कोई राहत की घोषणा नहीं की। उन्होंने कहा कि टैक्स टेररिज्म खत्म करने और जीएसटी सुधार की उम्मीद थी, लेकिन इस पर भी बजट में कोई चर्चा नहीं हुई।

‘सत्ता बचाने के लिए बनाया गया बजट’

कांग्रेस प्रवक्ता ने इस बजट को जुमलों का पुलिंदा बताते हुए कहा कि इससे देश के हालात नहीं बदलने वाले। बेरोजगारी, महंगाई और आर्थिक संकट से जूझ रही जनता को किसी भी तरह की राहत नहीं मिली है। यह बजट केवल सत्ता बचाने के उद्देश्य से लाया गया है, जिसमें गरीबों और मध्यम वर्ग की पूरी तरह से अनदेखी की गई है।

                    सुनील सिंह
                       प्रवक्ता
जिला कांग्रेस कमेटी बलरामपुर रामानुजगंज

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button