
विकास खंड शिक्षा अधिकारी महोदय श्रीमान आर एन चंद्रा जी और विकास खंड स्रोत समन्वयक श्रीमान आर के बघेल जी के मार्गदर्शन में प्रधान मंत्री पोषण शक्ति योजना अंतर्गत विकास खंड स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता आयोजित किया गया
जिसमे रसोइया द्वारा चावल , दाल सब्जी , आचार, पापड़ तथा सलाद और स्थानीय हरा सब्जी मीनू में शामिल किया गया जिसमे निर्णायक मंडल द्वारा निरीक्षण कर स्वच्छता ,प्रस्तुतिकरण , भोजन की गुणवत्ता और स्वाद को चेक किया गया जिसमे प्रथम स्थान प्राथमिक शाला कुडकई से मां नर्मदा स्व सहायता समूह के रसोइया रामेश्वरी और रामकुवर ,द्वितीय स्थान माध्यमिक शाला बालक नवागांव से जय मां काली स्व सहायता समूह के रसोइया चंद्रकला ,
चंपाबाई तृतीय स्थान पर प्राथमिक शाला भाड़ी मां महामाया स्व सहायता समूह के रसोइया देव सिंह ,सरिता ओट्टी चतुर्थ स्थान सेजेस अंग्रेंजी माध्यम पेंड्रा से ओम साईं स्व सहायता समूह से रसोइया यशोदा बैगा और ललिता रजक पंचम स्थान पर प्राथमिक शाला कोटमी कला मां लक्ष्मी स्व सहायता समूह से मानकुंवर रही जिसमे विकास खंड पेंड्रा की ओर से प्रथम पुरस्कार 3000रू द्वितीय पुरस्कार 2000रू तृतीय स्थान 1000 रू तथा चतुर्थ और पंचम स्थान वाले को 500-500 रू नगद दिया गया
विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने अपने उद्बोधन में सभी को अपने शाला में गुणवत्ता युक्त स्वच्छता आधारित पौष्टिक भोजन बच्चो को देने के लिए प्रेरित किए शासन के महत्त्वाकांक्षी पोषण शक्ति योजना अंतर्गत न्योता भोजन को बढ़ावा देने हेतु प्रेरित किए,
आज के कुकिंग प्रतियोगिता में बीईओ और बीआरसी के समस्त स्टाफ,निर्णायक मंडलऔर सी ए सी उपस्थित रहे सभी ने रसोइया के द्वारा तैयार किए गए पौष्टिक भोजन का आनंद लिए ।आज का कार्यक्रम प्रेरणादायक और उत्साह पूर्वक रहा।