छत्तीसगढ़

केनित मुखी बना इंटर स्कूल ओपन टू ऑल चेस प्रतियोगिता का विजेता

5.5 अंको के साथ टाप 10 के शीर्ष स्थान पर बनाई अपनी जगह

सेरसा चेस अकादमी में रविवार शाम को आयोजित हुए पुरस्कार वितरण समारोह में खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत

5 अंको के साथ रेलवे इंग्लिश स्कूल के छात्र अमित कुमार सिंह को दूसरा स्थान

अतिथियों से ट्रॉफी और मेडल पाकर गदगद हुए खिलाड़ी
चक्र धरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे स्पोर्टस एसोसिएशन (सेरसा) चेस अकादमी चक्रधरपुर के 29 में वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित इंटर स्कूल ओपन टू आल चेस प्रतियोगिता का समापन हो गया है। 15,16 और 17 अप्रैल को आयोजित हुए इस प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह रविवार शाम को चेस अकादमी में आयोजित किया।

शहर के विभिन्न स्कूलों के 50 प्रतिभागियों के भाग लिए इस प्रतियोगिता में हुए कुल 6 राउंड के खेल में 5.5 अंक प्राप्त कर कंासेप्ट पब्लिक स्कूल का छात्र केनित मुखी विजेता बना। वहीं 5 अंक के साथ एसई रेलवे मिक्सड हायर सेकेंडरी स्कूल (इंग्लिश मिडियम) चक्रधरपुर के छात्र अमित कुमार सिंह ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

उसी प्रकार 5 अंको के साथ ही तीसरा,चौथा और पांचवा स्थान क्रमश: अन्वेष महंता, एकांश शाह और रवि डोंगो ने हासिल किया। 4.5 अंक के साथ अच्युतानंद प्रधान छठवां और 4-4 अंक के साथ टाप 10 में जगह बनाने वाले खिलाड़ियों में सातवां,आठवां, नौंवा और दशवां स्थान पर क्रमश: अंकुर राठौर, आदित्य वर्धन शर्मा,मोहम्मद जिशान अहमद और ईशान अभिनव शामिल हैं।

पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सेरसा चक्रधरपुर के खेल अधिकारी सह सिनियर डीईएन (सेंट्रल) संतोष कुमार, सिनियर सेक्सन इंजिनियर मेकेनिकल संतोष कुमार, सेरसा के सचिव तेज नारायण प्रसाद, चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा सलाहाकार सह वरिष्ठ चेस खिलाड़ी डा. एस सोरेन और आर जी जेना शामिल होकर विजेता उपविजेता और टाप टेन में स्थान कायम करने वाले खिलाड़ियों को ट्राफी सह मेडल प्रदान किया।

ये भी हुए पुरस्कृत
चेस अकादमी के 29 में वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रर्दशन करने वाले तीन बालिका खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया जिसमें 4.5 अंक प्राप्त करने वाली के. जेसी ग्रेस और 4-4 अंक प्राप्त करने वाली अदिति और शालू कुमारी शामिल हैं।

उसी प्रकार अंडर-8 वर्ग में 3.5 अंक प्राप्त करने वाले वेद आहुजा, अंडर-10 में 4 अंक प्राप्त करने वाले जी आरव, अंडर-12 मनिदीपा विश्वास (3 अंक) और अंडर-14 श्रीजीत भौमिक(4 अंक) शामिल हैं। अकादमी के विभिन्न वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया। जिसमें बेस्ट ईमजिंग खिलाड़ी रित्विक कुमार शाह, सर्वश्रेष्ठ अनुशासित खिलाड़ी प्रियदर्शी महतो, कांस्सिटेंट प्लेयर मायरा शाह और टेलेंट प्लेयर का खिताब अंकित कुमार को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता के कनिष्ठ खिलाड़ियों का पुरस्कार ईशान पुष्पराज, काव्या मुंडू और यक्षित को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस वर्ष का सर्वश्रेष्ठ चेस ख्रिलाड़ियों का पुरस्कार उमेश कुमार तांती, शत्रूध्न सिंह, मनिष शर्मा और मनिदीप मुखी को उपहार देकर सम्मानित किया गया। चेस अकादमी के सचिव विश्वजीत चटर्जी के मंच संचालन में आयोजित समारोह में चेस एकादमी के खिलाड़ियों को यथा सेरसा के सचिव तेज नारायण प्रसाद, डॉं. एस सोरेन, कमल देवनाथ सहित अन्य खिलाड़ियों को खेल अधिकारी के सौजन्य से उपहार देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर डा. एस सोरेन ने कहा कि सेरसा चेस अकादमी खिलाड़ियों को चेस के बारिकियों को बताती है। सेरसा अंतर मंडलीय चेस चैंपियनशीप का खिताब चक्रधरपुर रेल मंडल 25 वर्षो से लगातार जीतती आ रही है।

उन्होंने शहर के बच्चों को चेस अकादमी से जुड़कर अपनी प्रतिभा पर्दशित करने का आह्वान किया। इस समारोह में कुछ अस्वस्थ्य चल रहे चेस अकादमी के सक्रीय सदस्य उमापद बट्टब्याल का शीघ्र स्वास्थ्य कामना की गई। समारोह में विभिन्न स्कूलों के लगभग 100 खिलाड़ी एवं उनके अभिभावक , चेस अकादमी के बड़ी संख्या में खिलाड़ी वरिष्ठ खिलाड़ी और अन्य लोग उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button