स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में रेलवे अस्पताल ऑडिटोरियम हाल में आयोजित किया गया रंगारंग कार्यक्रम , बच्चों और जाने माने कलाकारों दी आकर्षक प्रस्तुति

चक्रधरपुर । चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शाम को अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ सुब्रत कुमार मिश्र के पहल से ऑडिटोरियम हाल में एक रंगारंग कार्यकम का आयोजन किया गया।

कार्यकम में मुख्य रूप से रेलवे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के बच्चों और जाने माने कलाकारों के द्वारा देशभक्ति गीत संगीत और नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में डा नंदिनी के द्वारा बंगला में देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया तो डॉ श्याम सोरेन के द्वारा हिंदी गीत प्रस्तुत किया गया।


नर्सों के द्वारा ट्राइबल नृत्य प्रस्तुत किया। स्वास्थ्य विभाग के बच्चों मुख्य रूप से तृषा राय, ईशान पुष्पराज, इशानी कुमारी, श्रीजा माइति, जीत कुमार, प्रियांशु पिलाई, सोनल भौमिक, संगीता म्यूजिक ट्रूप के बच्चों के द्वारा आकर्षक गीत और संगीत की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में राजभाषा विभाग के रणविजय कुमार, पश्चिम बंगाल के जाने माने कलाकार साहिल ने बेहतर कॉमेडी शो का प्रदर्शन दिया।

इस अवसर पर बेहतर संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को सीएमएस के द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में अन्यों में से सर्वो की समस्या लोपामुद्रा मिश्र, डॉ नंदिनी, एनएमएस नाग,जयंती सुंडी,पुष्पलता स्वदेशी, आदि बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए रेडियोग्राफर राजीव। कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
