
मुंगेली। पथरिया थाना क्षेत्र के पुछेली गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा पथरिया कन्या छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रही थी और हाल ही में तबीयत खराब होने के कारण घर आई हुई थी।
घटना का विवरण
मिली जानकारी के अनुसार, पुछेली गांव निवासी होमनी गेंदले (16 वर्ष), पिता जितेंद्र गेंदले पथरिया कन्या छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रही थी। वह 15 दिन पहले बीमार होने के कारण घर आई थी और जल्द ही वापस हॉस्टल जाने वाली थी, लेकिन परिजनों ने गांव में आयोजित मातर मेले के बाद जाने को कहा।
शनिवार दोपहर, जब उसकी मां खाना खाने के लिए किराना दुकान से घर लौटीं, तो उन्होंने बेटी को आवाज लगाई। कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर उन्होंने कमरे में झांककर देखा तो होमनी फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। यह देखकर मां जोर-जोर से रोने लगीं, जिससे आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए।
परिजनों ने तुरंत दरवाजा तोड़कर उसे नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए पथरिया भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस जांच जारी
पथरिया पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। अभी तक छात्रा द्वारा आत्महत्या किए जाने के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।