
छतरपुर: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखने आज 23 फरवरी को धाम आए हैं. वह दोपहर 1 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचे. जहां से करीब 1:45 बजे हेलीकॉप्टर से बागेश्वर धाम पहुंचे. वह बागेश्वर धाम में बनने वाले 100 बिस्तरों के कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन करेंगे. कार्यक्रम में शामिल होने जगतगुरु रामभद्राचार्य महाराज और साध्वी ऋतंभरा भी बागेश्वर धाम पहुंच गई हैं. मोदी के आने के पहले हजारों की तादात में भक्तों की भीड़ पहुचना शुरू हो गई है.
बागेश्वर धाम पूरी दुनिया में आस्था और अनुकरण का केन्द्र बन गया है. यहां से दुनिया भर में जनकल्याण का संदेश जा रहा है. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने संकल्प लिया कि मंदिर परिसर में अस्पताल बनना बेहद आवश्यक है. क्योंकि दुआ के साथ दवा भी जरूरी है. बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल बनाने का संकल्प लिया और इस संकल्प को मूर्तरूप देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शिलापूजन के लिए आ रहे हैं.
जनसभा को PM मोदी करेंगे संबोधित
बागेश्वर धाम पर पीएम मोदी करीब एक घंटे रूकेंगे. वे जनता को संबोधित भी करेंगे. जनसभा के लिए विशाल डोम बनाया गया है. सभा के बाद वह भोपाल रवाना हो जाएंगे. एसपी अगम जैन ने बताया कि, ”सुरक्षा में 2500 सुरक्षाकर्मी को तैनात किया गया है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भोपाल से भी अतिरिक्त फोर्स बुलाया गया है.”
बुन्देलखण्ड में हजारों लोग कैंसर जैसी गंभीर और घातक बीमारी से पीड़ित हैं. बागेश्वर धाम में यह अस्पताल बन गया तो बुन्देलखण्ड के 17 जिलों के लिए किसी सौगात से कम नहीं होगा. गरीब और बेसहारा लोगों का इस अस्पताल में नि:शुल्क इलाज होगा. बुंदेलखण्ड का महाकुंभ 19 फरवरी से शुरू हो गया था. हर रोज लाखों लोग इस महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए आ रहे हैं. लाखों लोग प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे.
बागेश्वर धाम में तैयार हुआ आपातकालीन अस्पताल
बागेश्वर धाम में चल रहे कन्या विवाह महोत्सव को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा एक अस्थाई आपातकालीन मिनी निःशुल्क अस्पताल शुरु किया गया है. जहां आपातकालीन स्थिति में इलाज मुहैया कराने के लिए चिकित्सकों की टीम तैनात की गई है. अस्पताल में चिकित्सकों की टीम को तमाम आधुनिक चिकित्सा उपकरण और संसाधन भी उपलब्ध कराए गए हैं, ताकि आपातकालीन स्थिति से निपटा जा सके. अस्थाई आपातकालीन मिनी निःशुल्क अस्पताल में 10 एम्बुलेंस वाहन, पुरुषों और महिलाओं के लिए 10-10 बेड, अस्थाई ICU उपलब्ध है. इसके अलावा नि:शुल्क दवा की व्यवस्था भी की गई है. 15-15 चिकित्सकों के दो दल, दो शिफ्ट में ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं.