ओडिशा सरकार के खेल एवं युवा सेवा विभाग के निर्देशानुसार पालन की गई
राजगांगपुर शुक्रवार को प्रातः 6.00 बजे से राजगांगपुर नगरपालिका स्थित सेंट मेरी विद्यालय परिसर मे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाई गई आपको बता दे उक्त योग दिवस मे राजगांगपुर के महाविद्यालय और विद्यालय के बच्चों ने अंशग्रहण किया था

जैसे सरबती देवी महिला महाविद्यालय, राष्ट्रीय विद्यालय, निर्मला इंग्लिश स्कूल, आउरोबिंदों स्कूल, सेंट मेरी स्कूल, सहित स्काउट, गाईड, सबूजवाहिनी, जूनियर रेडक्रॉस, एनसीसी सहित 260 बच्चे भाग लिए थे ।

गौरतलब है की हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप मे मनाई जाती है | उक्त अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ओडिशा सरकार के खेल एवं युवा सेवा विभाग के निर्देशानुसार मनाई गई । आपको बता दे इस वर्ष 10 वां योग दिवस है और इस वर्ष योग दिवस की थीम ‘ स्वयं के लिए और समाज के लिए योग’ है।

इस अवसर पर पतंजलि योग कमिटी के योग गुरु गंगाधर साहु व संजय राऊत उपस्थित रह कर लोगों को योगाभ्यास सहित योग के विभिन्न आसान के बारे मे जानकारी दिए।

कहा की खुद के स्वास्थ्य का ख्याल रखने के साथ ही अपने परिवार, दोस्तों और आस पड़ोसियों को भी स्वास्थ्य के प्रति सचेत करें। योग शब्द संस्कृत के ‘युज’ शब्द से बना है

जिसका अर्थ है व्यक्तिगत चेतना। योग तन और मन को स्वस्थ रखने में मदद करता है और योग तनाव को दूर करता है। अच्छे स्वास्थ्य और समृद्ध जीवन के लिए प्रतिदिन लोगों को योगा करनी चाहिए ।

उक्त योग दिवस पालन करने के दौरान एनसीसी अधिकारी गिरीश चंद्र राऊत, लफटीनेंट सुस्मिता टॉपपो, शोभा किरण मींज, मुकेश कुमार, नमिता, नवीं (ऑडिशा) बटालियन एनसीसी राऊरकेला के अधिकारी सूबेदार वीर सिंह, बीएचएम झासकरण सिंह सहित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।