
चक्रधरपुर | दक्षिण पूर्व रेलवे ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ के महासचिव कृष्ण मोहन प्रसाद ने टाटानगर के बागबेड़ा में निर्माणाधीन मल्टी डिसिप्लिनरी ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात उन्होंने बताया कि उक्त ट्रेनिंग सेंटर का निर्माण कार्य जनवरी 2025 तक पूर्ण होना था, परंतु वर्तमान प्रगति को देखते हुए इसके मई 2025 तक पूर्ण होने की संभावना है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यह सेंटर रेलवे कर्मचारियों के गुणात्मक प्रशिक्षण के लिए अत्यंत आवश्यक है।
रेल कर्मचारियों के लिए आधार स्तंभ बनेगा ट्रेनिंग सेंटर
श्री प्रसाद ने बताया कि लगभग 1.75 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह ट्रेनिंग सेंटर चक्रधरपुर रेलवे मंडल के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि तकनीकी युग में गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण आवश्यक है, जिससे कर्मचारियों की दक्षता और सुरक्षा बढ़ाई जा सके।
ग्रुप डी कर्मचारियों के प्रशिक्षण पर चिंता
श्री प्रसाद ने ग्रुप डी परिचालन विभाग के कर्मचारियों के प्रशिक्षण को लेकर चिंता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक ट्रेनिंग सेंटर को चक्रधरपुर से जोनल ट्रेनिंग सेंटर सीनी में मर्ज करने के कारण ऑपरेटिंग कर्मचारियों के फील्ड ट्रेनिंग में कमी आई है, जिससे संरक्षा कार्यों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने की आशंका है। उन्होंने मंडल प्रशासन से इस पर ध्यान देने का आग्रह किया।
चोरी और सुरक्षा की समस्या
निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य में लगे कर्मचारियों ने बताया कि कार्यस्थल पर चोरी की घटनाएं हो रही हैं, जिसकी कई बार रिपोर्ट स्थानीय थाने में की गई है, लेकिन समस्या बनी हुई है। कर्मचारियों ने बताया कि रात के समय वे असुरक्षित महसूस करते हैं, साथ ही रात में ड्यूटी के दौरान लूटपाट की घटनाएं भी सामने आई हैं।
निर्माण कार्य में तेजी लाने की आवश्यकता
श्री प्रसाद ने कहा कि मल्टी डिसिप्लिनरी ट्रेनिंग सेंटर का निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है, जिसे समय पर पूरा करने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि निरीक्षण रिपोर्ट को मंडल रेल प्रबंधक और मुख्य कार्मिक अधिकारी (प्रशासन), दक्षिण पूर्व रेलवे, गार्डन रिच, कोलकाता को भेजा जाएगा, ताकि निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कर ट्रेनिंग शुरू की जा सके।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारी
निरीक्षण के दौरान ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ, टाटानगर शाखा के कार्यकारी अध्यक्ष अर्जुन साव, मंडल रनिंग ब्रांच के सचिव आशीष कुमार गुप्ता, सहायक सचिव सत्येंद्र कुमार, विकास राव, ट्रेजर जितेंद्र कुमार, विनोद कुमार गुप्ता और संतोष कुमार यादव उपस्थित रहे।