छत्तीसगढ़

जिले में धान खरीदी की तैयारी जोरो पर, 15 नवम्बर से प्रारंभ होगी खरीदी प्रक्रिया

Advertisement

कलेक्टर ने अवैध धान परिवहन एवं भंडारण पर सख्त निगरानी के दिए निर्देश

कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, फ्लाइंग स्क्वॉड और कंट्रोल टीम सक्रिय

10 अंतरराज्यीय एवं 15 आंतरिक चेकपोस्ट स्थापित

चार बड़ी कार्रवाइयों में जब्त हुआ 500 क्विंटल से अधिक धान

रायगढ़, 5 नवम्बर 2025/ राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में 15 नवम्बर से धान उपार्जन कार्य प्रारंभ किया जाएगा। आगामी खरीदी सत्र हेतु जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में संपूर्ण प्रशासनिक तंत्र सक्रिय है। धान खरीदी व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखने के साथ-साथ अवैध धान परिवहन एवं भंडारण पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिले की सीमाओं पर विशेष निगरानी रखी जाए तथा किसी भी परिस्थिति में अवैध धान परिवहन या भंडारण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुसार खरीदी प्रक्रिया को पूर्ण पारदर्शिता के साथ संचालित किया जाना चाहिए, ताकि किसी भी किसान को असुविधा न हो। कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि खरीदी केंद्रों पर किसानों की सुविधा हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं तौल मशीन, बारदाना, पेयजल, बिजली एवं सुरक्षा व्यवस्था समय पर सुनिश्चित की जाएं।

जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि खरीदी केंद्रों के कर्मचारियों एवं समितियों को प्रशिक्षण देकर कार्य प्रणाली से अवगत कराया जा रहा है, ताकि खरीदी प्रक्रिया पूर्णतः सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके। धान खरीदी की निगरानी एवं नियंत्रण के लिए जिला स्तर पर कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की स्थापना की गई है, जो 24 घंटे सक्रिय रहेगा।

इसके साथ ही अवैध धान परिवहन से संबंधित शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के लिए एक जिला स्तरीय कंट्रोल टीम गठित की गई है। प्रत्येक तहसील में फ्लाइंग स्क्वाड और कंट्रोल टीम भी गठित की गई हैं, जो क्षेत्रीय स्तर पर सतत् निगरानी रखेंगी। सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध धान परिवहन की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए 10 अंतरराज्यीय और 15 आंतरिक चेकपोस्ट स्थापित किए गए हैं, जहां संबंधित विभागों के अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं।

जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि अब तक जिले में अवैध धान परिवहन से संबंधित चार बड़ी कार्रवाइयां की गई हैं। रेंगालपाली अंतरराज्यीय बैरियर पर ओडिशा से छत्तीसगढ़ लाया जा रहा एक ट्रक जब्त किया गया, जिसमें 500 बोरियों में धान लदा हुआ था। तमनार तहसील के ग्राम बासनपाली में एक मालवाहक वाहन से 100 बोरियां अवैध धान पकड़ी गईं है। जमुना चेकपोस्ट पर ओडिशा की ओर जा रहे एक पिकअप वाहन से 60 बोरियां धान जब्त की गईं है। धरमजयगढ़ तहसील के ग्राम उदउदा में 1200 कट्टा अवैध धान भंडारण पाया गया, जिसे प्रशासनिक अभिरक्षा में लेकर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में अवैध धान परिवहन एवं भण्डारण पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button