राउरकेला में राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया गया
राउरकेला, देशभर में 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया गया। इस दिन को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के रूप में मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन भारतीय प्रेस परिषद का गठन किया गया था। इस संबंध में राउरकेला जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से शहर के उदितनगर स्थित आईटीडीए सम्मेलन कक्ष में एक बैठक आयोजित की गयी. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में राउरकेला मेट्रोपॉलिटन कॉरपोरेशन के जुड़वां नायक नाइक ने भाग लिया।
मीडिया हमेशा असली सच्चाई सामने लाता है। इसलिए मुख्य अतिथि ने प्रशासन एवं मीडिया प्रतिनिधियों के बीच बेहतर समन्वय एवं आपसी सहयोग का आह्वान किया। सम्मानित अतिथि के रूप में जी पानपोस उप-जिला कृषि अधिकारी। जयन ने प्रेस दिवस में भाग लिया और सभी मीडिया प्रतिनिधियों को बधाई दी। कार्यक्रम का आयोजन और संचालन जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सैम फातिमा एक्का के संरक्षण में प्रोफेसर महेंद्र मिश्रा ने किया।
इस मौके पर सुश्री एक्का ने राउरकेला सूचना एवं जनसंपर्क जिला को पत्रकारों के बारे में जानकारी देने और प्रशासन के साथ मिलकर काम करने को कहा. ‘मीडिया के मद्देनजर’ शीर्षक परिचर्चा में वरिष्ठ पत्रकार चितरंजन ब्रह्मा, देवब्रत पटनायक, सत्यानंद बेहरा, निगमानंद दास, विवेकानन्द दास मगर समेत विलान तिवारी ने अपने अनुभवों और अनुभव पर चर्चा की. इसके अलावा वक्ताओं ने हाल के दिनों में सूचना और प्रौद्योगिकी के विकास के साथ मीडिया में बदलाव की आवश्यकता और महत्व पर भी चर्चा की।
अंत में बणई उपजिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी पुष्पांजलि साहू ने सभी को धन्यवाद दिया. इस अवसर पर विभिन्न समाचार पत्रों के साथ एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 50 राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय समाचार पत्र एवं पत्रिकाएँ सम्मिलित थीं। सभी कार्यक्रमों के आयोजन में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनंदा दत्त, सौम्य रंजन परिदा, प्रदीप मलिक, भूमा अहीर ने सहयोग दिया। कार्यक्रम में विभिन्न मीडिया प्रतिनिधि और शासकीय स्वशासी महाविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी उपस्थित थे।