छत्तीसगढ़

नगर विधायक प्रणव मरपश्चि जी की उपस्थिति में परम शांति धाम गौरेला में राष्ट्रीय स्वाभिमान एवं युवा शक्ति जागरण को समर्पित  विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन का समापन हुआ

Advertisement
Advertisement

परम शांति धाम गौरेला में युवा शक्ति के राष्ट्रीय स्वाभिमान के जागरण के उद्देश्य से विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में कई संतों व हिंदू बंधुओं व भगनीयों की उपस्थिति सराहनीय रही आश्रम के प्रमुख स्वामी परमात्मानंद जी ने कार्यक्रम को संबोधित किया और हिंदुओं को जागृत करने के लिए एक अच्छा व्याख्यान दिया स्वामी यह ने बताया कि यह हिंदुओं के  का समय नहीं है बल्कि उन्हें एकजुट रहने का समय है स्वामी परमात्मानंद जी के संबोधन के पश्चात हम कथा गीता वचन एवं भजन प्रतियोगिता में भाग लिए विभिन्न स्कूलों के बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए ।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ‘बुद्धिस्ट कुंगफू फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के प्रेसिडेंट श्री भरत विश्नोई जी’* उपस्थित रहे। श्री विष्णु जी ने युवाओं शक्ति को स्वस्थ रहने और देश के लिए कार्य करने के लिए जागरूक किया ।

भरत जी ने उपस्थित युवा शक्ति को आत्मरक्षा के गुर भी बताएं । कार्यक्रम में उपस्थित *अयोध्या से पधारे स्वामी देवेश्वरानंद जी एवम् स्वामी शुद्धात्मानंद जी* जी ने भी उपस्थित बंधुओं और भगनीयों को संबोधित किया और उन्हें जागृत रहने के लिए कहा ।

नगर विधायक श्री प्रणव मरपच्ची जी* संस्था में आए,जहां संस्था के सदस्यों ने उनका सम्मान किया। विधायक जी ने संस्था के कार्यों की सराहना की और संस्था के कार्यों के महत्व को देखते हुए *उन्होंने संस्था को 10 लाख रुपए भवन निर्माण के लिए* दान देने की घोषणा की।

संस्था के अध्यक्ष डा ललित मखीजा जी एवं सचिव श्री पुरुषोत्तम नाथ पिपरहा जी ने भी सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं अर्पित की एवम् उपस्थित विशाल हिंदू समूह को धन्यवाद अर्पित किया । और मैं आपसे सभी आवश्यक संबोधनों के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित सभी सज्जनों और माताओं ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया ।

कार्यक्रम में आश्रम के संस्कृत विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति सभी का मन मोह ले रही है। 

आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री हर्ष छाबरिया एवं उपाध्यक्ष श्री संदीप सिंघई जी ने सभी नगर वासियों एवं ग्राम वासियों को इस सम्मेलन में सादर आमंत्रित किया  एवं सभी प्रतियोगियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं प्रदान की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button