छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण चुनाव के बीच कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को जनता का विरोध झेलना पड़ा। बुधवार की रात आकाश शर्मा भठागांव क्षेत्र में प्रचार करने के लिए निकले थे ।इस दौरान स्थानीय लोगों ने उन्हें घेर और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
भाजपा ने सोशल मीडिया में वीडियो पोस्ट किया।
भाजपा नीचे स्तर पर उतर आई है-आकाश
कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने कहा भारतीय जनता पार्टी नीचे स्तर उतर गई है, मेरे खिलाफ उन्हें कुछ मिलता नहीं है। पहले झूठा वीडियो सोशल मीडिया में जारी करती है और मुझे अपराधी बताती है। मैं जिम्मेदारी से कह रहा हूं कि मेरे खिलाफ आज तक एक भी अपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। जितने भी मामले हैं वह जनहित के मामले।
आकाश ने कहा कि भाजपा फर्जीवाड़ी पर उतर गई है। भठागांव जमीन घोटाले में बृजमोहन अग्रवाल के संरक्षण में कब्जा किया गया। प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी स्थानीय लोगों का विरोध झेल नहीं पा रहे है। इसलिए मेरे प्रचार के दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं को भेज कर माहौल बिगड़ने का प्रयास किया गया है।
एक बच्चे से घबरा गए है भाजपा के लोग कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने कहा कि 40 साल से वहां किसका विधायक था। उसे मामले से मेरा कोई लेना-देना नहीं है, खुद चोरी कर रहे हैं और ऊपर से सीना जोरी कर रहे है। जनता सब समझता है। अभी तक मैं कई घरों तक दस्तक दे चुका हूं भाजपा के बड़े लोग एक बच्चे से घबरा गए हैं। मैं कैसे घरों घरों में दस्तक दे रहा हूं इसलिए जो मन में आ रहा है कुछ भी अनर्गल मेरे खिलाफ कह रहे है।
भाठागांव जमीन घोटाले का मुद्दा सदर में उठा उगा
आकाश ने बताया कि मैं अपने प्रचार में निकला था। उस दौरान स्थानीय लोगों ने मुझे भाठा गांव के चारागाह की 64 एकड़ जमीन घोटाले का मामला बताया । मैंने उन्हें आश्वासन दिया है कि मैं जीत कर आऊंगा तो विधानसभा में सबसे पहला मुद्दा भाठागांव के जमीन घोटाले के मामले का उठाऊंगा। लेकिन इसी दौरान भाजपा के प्लांटेड लोग वहां आ गए और मेरे खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
जनता जानती है कि जमीन पर कब्जा करने वाले कौन आकाश ने कहा कि अगर मैं चुनाव नही भी जीता तो इस मुद्दे को उठाते रहूंगा । मैने वहा के लोगो को कहा भी है कि जीतने के सदन में पहला सवाल यही होगा अगल हारा तो भी मैं इसके लिए आंदोलन करुंगा। मैं युवा कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष हूं। सबसे बड़ा आंदोलन अगर होगा तो इस मामले में होगा यह सारी बाते सुनकर भाजपा के कार्यकर्ता झल्ला गए है। अपनी बात छुपाने के लिए यह लोग कार्यताओं से मेरे खिलाफ मुर्दाबाद के नारे कहने लगे। जनता सच्चाई जान चुकी है। जमीन में कब्जा करने वाले कौन लोग है ।