भारत सेवाश्रम संघ अस्पताल में एम्बुलेंस मुहैया कराने को स्वामी मुक्तात्मानन्द जी महाराज ने सांसद जोबा माझी से की मुलाकात सौंपा मांग पत्र

चक्रधरपुर । सिंहभूम के सांसद जोबा माझी से गुरुवार को भारत सेवाश्रम संघ जमशेदपुर के सचिव स्वामी मुक्तात्मानन्द जी महाराज ने मुलाकात कर भारत सेवाश्रम संघ चक्रधरपुर इकाई द्वारा संचालित 20 शय्या अस्पताल के लिए एक एम्बुलेंस सांसद कोष से मुहैया कराने की मांग की। गुरुवार को स्वामी मुक्तात्मानन्द जी महाराज अपने एक दिवसीय दौर पर चक्रधरपुर पहुंचे थे।
इस दौरान वे सांसद जोबा माझी से उनके आवास में मुलाकात कर भारत सेवाश्रम चक्रधरपुर के 20 शय्या वाले अस्पताल में सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों से मरीजों को लाने में सहूलियत के लिए सांसद कोष से एक एम्बुलेंस मुहैया कराने की मांग की। इसके अतिरित स्वामीजी ने सांसद जोबा माझी से बंदगांव प्रखंड के चम्पावा पंचायत के कुंदुरुगुटु गैर आवासीय विद्यालय को आवासीय विद्यालय में तब्दील करने के कार्य की प्रक्रिया को गति देने में सहयोग करने का निवेदन किया।
स्वामीजी ने सांसद को उनके जमशेदपुर के सोनारी में 500 छात्रों के आदिवासी बालक आवासीय विद्यालय और सुंदरनगर में 220 छात्राओं के आदिवासी बालिका आवासीय विद्यालय के सुचारू संचालन के बारे में अवगत कराया और दोनों विद्यालयों में आदिवासी जनजाति परिवार के छात्र छात्राओं के लाभान्वित होने के बारे में जानकारी दी।





