
चक्रधरपुर विधानसभा में झामुमो कार्यकर्ताओं ने चलाया जनसंपर्क अभियान
चक्रधरपुर । चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र में झामुमो प्रत्याशी सह सुखराम उरांव के पक्ष में झामुमो कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क अभियान चलाया । इस दौरान संजीत बाँकिरा की अध्यक्षता में सुरबुडा पंचायत के दूसरे पार्टी से आए दर्जनों कार्यकर्ताओं ने झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थाम लिया। झारखंड मुक्ति मोर्चा परिवार में सम्मिलित होने वाले सभी युवा साथियों का जोरदार स्वागत हुआ।

इस दौरान सभी के मुख पर एक ही नारा सुखराम उराँव दोबारा, हेमंत सोरेन दोबारा, झारखंड सरकार दोबारा का नारा दिया। मौके पर उपस्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा के जुझारू कार्यकर्ता रामलाल मुंडा , चक्रधरपुर प्रखंड प्रमुख ज्योति सिजुई , कांग्रेस पूर्व प्रत्याशी विजय सामाड जी एंव कर्मठ कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।
