माड़ बचाओ अभियान के तहत सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता

सुरक्षा बलों के लगातार प्रयास से 12 माओवादी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया।
इनमें 02 एरिया कमेटी सदस्य सहित कुल 18 लाख रुपये के ईनामी माओवादी शामिल।
एरिया कमेटी सदस्य, एओएस-सीएनएम अध्यक्ष, पीपीसीएम, जनताना सरकार अध्यक्ष, मिलिट्री प्लाटून पीपीसीएम, पीएम, सीएनएम सदस्य, मिलिशिया कमांडर एवं जनताना सरकार सदस्य समेत सभी ने समाज की मुख्य धारा में जुड़ने की शपथ ली।
वर्ष 2025 में अब तक कुल 177 बड़े-छोटे कैडर माओवादी नारायणपुर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर चुके हैं।
आत्मसमर्पित माओवादियों को 50-50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदाय किया गया।
उन्हें राज्य शासन की नक्सल उन्मूलन नीति के तहत सभी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी।
—
🔹 आत्मसमर्पित माओवादियों का खुलासा
इंट्रोगेशन में आत्मसमर्पित नक्सलियों ने कहा कि –
‘‘शीर्ष कैडर माओवादी लीडर्स ही आदिवासियों के असली दुश्मन हैं।’’
वे जल, जंगल, जमीन की रक्षा, समानता व न्याय के झूठे सपने दिखाकर बस्तर के लोगों को गुलाम बनाते हैं।
स्थानीय नक्सलियों का संगठन में शोषण होता है तथा महिला नक्सलियों का जीवन तो पूरी तरह नर्क बन चुका है।
शीर्ष नक्सली लीडर्स महिलाओं का शारीरिक व मानसिक शोषण करते हैं और व्यक्तिगत दासी की तरह व्यवहार करते हैं।
—
🔹 आत्मसमर्पण का विवरण
आज दिनांक 17.09.2025 को श्री रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक नारायणपुर के समक्ष 12 माओवादी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया।
इस अवसर पर उपस्थित अधिकारीगण –
श्री संजय कुमार सेनानी, 53वीं वाहिनी आईटीबीपी
श्री संजय कुमार भारद्वाज, द्वितीय कमान अधिकारी 53वीं वाहिनी आईटीबीपी
श्री अशोक कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी 38वीं वाहिनी आईटीबीपी
अति. पुलिस अधीक्षक (भा.पु.से.) श्री अक्षय साबद्रा
अति. पुलिस अधीक्षक (भा.पु.से.) श्री अजय कुमार
अति. पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार नायक
श्री ज्ञानचंद, उप कमान अधिकारी 38वीं वाहिनी आईटीबीपी
श्री रजनीकान्त, उप कमान अधिकारी 45वीं वाहिनी आईटीबीपी
उप पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत देवांगन
उप पुलिस अधीक्षक श्री मनोज मण्डावी
उप पुलिस अधीक्षक श्री आशीष नेताम
श्री कुलदीप बंजारे, सुश्री अमृता पैकरा, श्री अरविंद किशोर खलखो
पुलिस अधिकारी, जवान एवं मीडियाकर्मी
—
🔹 आत्मसमर्पित माओवादियों की सूची
(नाम, पद एवं घोषित ईनाम राशि)
1. सुदरेन नेताम उर्फ सुधाकर, एरिया कमेटी सदस्य – ₹5 लाख
2. धोबा सलाम उर्फ महेश सलाम, एरिया कमेटी सदस्य – ₹5 लाख
3. सतारो सलाम, नेलनार एलओएस सीएनएम अध्यक्ष – ₹2 लाख
4. लक्ष्मण माड़वी, मिलिट्री प्लाटून नं.16 (पीपीसीएम) – ₹2 लाख
5. राजू राम ओयाम, कंपनी नं.01 पार्टी सदस्य (पीएम) – ₹1 लाख
6. चैतू उर्फ बलदेव मरकाम, जनताना सरकार अध्यक्ष (डुंगा पंचायत) – ₹1 लाख
7. आयते पोडियाम, एसजेडसीएम गार्ड टीम पार्टी सदस्य – ₹1 लाख
8. कुम्मे, इंद्रावती एरिया सीएनएम सदस्य – ₹50 हजार
9. मंगतू वड़दा, कुतुल एरिया सीएनएम सदस्य – ₹50 हजार
10. रूकमी, जनताना सरकार सदस्य (डुंगा पंचायत)
11. शंकर मड़काम, मिलिशिया कमांडर (डुंगा पंचायत)
12. मंगलो, जनताना सरकार उपाध्यक्ष (डुंगा पंचायत)
—
🔹 अधिकारियों के विचार
एसपी नारायणपुर श्री रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.) ने कहा कि –
> “अबूझमाड़ के दुर्गम जंगलों में रहने वाले मूल निवासियों को नक्सलवादी विचारधारा से बचाना और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ना हमारा मुख्य उद्देश्य है। हम सभी नक्सली भाई-बहनों से अपील करते हैं कि वे हथियार और नक्सलवाद का त्याग कर शासन की आत्मसमर्पण नीति अपनाएँ। अब समय है कि माड़ को उसके मूलवासियों को लौटाया जाए जहाँ वे निर्भीक जीवन जी सकें।”
पुलिस महानिरीक्षक श्री सुन्दरराज पी. (भा.पु.से.) ने कहा कि –
> “वर्ष 2025 में माओवादी संगठनों के शीर्ष नेतृत्व को सुरक्षा बलों ने भारी क्षति पहुँचाई है। प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) संगठन के पास अब हिंसा छोड़कर आत्मसमर्पण करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। सभी नक्सलियों से अपील है कि वे हिंसा त्यागकर समाज की मुख्यधारा से जुड़ें।”





