छत्तीसगढ़
‘‘दानवीर भामाशाह सम्मान’’ के लिए आवेदन आमंत्रित

बलरामपुर, 15 सितंबर 2025/ राज्य शासन में दानशीलता, सौहाद्र एवं अनुकरणीय सहायता प्रदान करने वाले उत्कृष्ट व्यक्ति/संस्था को दानवीर भामाशाह सम्मान से अलंकृत किया जाना है। शासन द्वारा इस हेतु वर्ष 2025 के लिए उक्त पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। उक्त पुरस्कार के तहत चयनित व्यक्ति/संस्था को 01 लाख रूपये नगद, सम्मान प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

जिले के अंतर्गत दानवीर भामाशाह सम्मान हेतु नामांकन प्रस्ताव आमंत्रित करने के लिए योग्य/पात्रता रखने वाले व्यक्ति/संस्था, 21 सितम्बर 2025 कार्यालयीन समय तक कार्यालय उप संचालक समाज कल्याण विभाग बलरामपुर को प्रस्तुत कर सकते हैं।






