Balodabazar News: धार्मिक स्थल में हुई तोड़फोड़ के बाद बवाल, कलेक्ट्रेट और एसपी चैंबर को किया आग के हवाले
बलौदाबाजार: Balodabazar News बलौदाबाजार जिले के में हुई तोड़फोड़ को लेकर आज एक समाज के लोगों ने प्रर्दशन किया। बलौदाबाजर कलेक्ट्रेट के सामने पूरे समाज के लोगों ने धरना दिया। वहीं पुलिसबलों पर भी हमला किया। साथ ही प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर भी पथराव किया। जिससें कई पुलिस कर्मी घायल भी हो गए। कलेक्टर और एसपी चैंबर को आग के हवाले कर दिए हैं।
Girodpuri News मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात हो गई है। साथ ही हिंसा को नियंत्रण करने के लिए रायपुर से अतिरिक्त पुलिस बल रवाना हो गई है। बताया जा रहा है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी पर भी तोड़फोड़ की गई।
जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल, छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले की एक बस्ती में बने धार्मिक स्थल के पूजा स्थल में तोड़-फोड़ की गई। बताया जा रहा है कि 15-16 मई की रात को कुछ असमाजिक तत्वों ने धार्मिक स्थल को क्षति पहुंचाने की कोशिश की थी। इसके बाद समाज के लोगों ने चक्काजाम किया। बलौदा बाजार जिले में बवाल के बाद सरकार हरकत में आई।
मामले को लेकर होगी स्पेशल जांच
धार्मिक स्थल तोड़-फोड़ मामले की अब स्पेशल जांच होगी। इसे लेकर छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ने जांच के आदेश दे दिए हैं। विजय शर्मा ने अधिकारियों को इस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।
गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया- पवित्र अमर गुफा में 15-16 मई की दरम्यानी रात को धार्मिक स्थल को क्षति पहुंचाने की कोशिश की गई थी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार सामाजिक सौहार्द्र को बिगाड़ने वाली इस घटना की “न्यायिक जांच” करवाई जाएगी।