
चक्रधरपुर के इटीहांसा पंचायत के भी लोग झामुमो में हुए शामिल
चक्रधरपुर। चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव के आवासीय कार्यालय में आज बंदगांव घाटी के नीचे हुड़गदा ,ओटार और करायकेला पंचायत के विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े महिला और पुरुष आज झामुमो की सदस्यता लिए।



सभी को जिला झामुमो अध्यक्ष सह विधायक सुखराम उरांव ,प्रमुख ज्योति सीजुई, प्रमुख पिटी घनश्याम तीयू पंचायत समिति सदस्य श्रीमती पदमा दोगो विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई आदि ने बारी बारी से माला और पार्टी का पट्टा पहनाकर स्वागत किए ।।

मुख्य रूप से ओटार गांव से सत्यजीत महतो, अजीत महतो, विकास महतो, राजा महतो, मोहन मांझी, ब्रजो मांझी, गंगाराम मुंडा, शक्ति खंडाईत, राजेश खंडाईत, मंगल खंडाईत, अमरीका नायक, बासीराम दिग्गी, सोनाराम दिग्गी, रामनाथ गुंडुवा, प्रफुल्लो खंडाईत, दिनेश नायक, अजय खंडाईत,

जयराम नायक, सदाशिव लोहार, प्रसेनजीत खंडाईत, संतोषी प्रधान, मंजू महतो, मुन्नी कुमारी, अंजना खण्डाइत, सरोजनी महतो, पिंकी खण्डाइत, पोदमा महतो, रानी मुंडारी, गुरुवारी माझी, कमल माहाती, नारतुम प्राधान, सुशीला बानरा, बबिता मुंडारी, निर्मला महतो, सोनिया बानरा, रानी बोदरा और मानकी बोदरा।

वहीं गांव इटीहासा से सोमाय हेंब्रम, कालीचरण रविदास और मिलन हेंब्रम ने पार्टी की सदस्यता ली। जोइनिंग कार्यक्रम का संचालन प्रमुख पीटर घनश्याम तिउ ने किया। इस मौके पर शिव शंकर महतो, सुभाष नापित, मुकेश महतो, पंकज महतो मौजुद रहे।

विधायक सुखराम उरांव ने संबोधित करते हुए सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत व धयनवाद किया। उन्होंने कहा की, चुनाव के वक्त आप सभी कार्यकर्ता का झामुमो में सम्मिलित होना पार्टी के द्वारा किए गए विकास कार्यों को दर्शाता है। हमारी सरकार ने सभी के लिए कार्य किया, जिसमे महिलाओं के लिए मंईया सम्मान योजना मिल का पत्थर साबित हो रहा है। झामुमो के इसी कार्यों से प्रभावित होकर कई कार्यकर्त्ता पार्टी में सम्मिलित होना चाह रहे है।
