मनरेगा रोजगार दिवस पर जल संवर्धन के लिए किया गया प्रेरित

पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण करने की गई अपील
बलरामपुर । कलेक्टर श्री राजेंद्र कुमार कटारा के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत वाड्रफनगर के विभिन्न ग्राम पंचायत में मनरेगा रोजगार दिवस का आयोजन किया गया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य मनरेगा के प्रावधानों तथा समयबद्व मजदूरी भुगतान, सामाजिक अंकेक्षण तथा जल संरक्षण से संबंधित अधिक से अधिक कार्यों को योजना में शामिल करने और उसके क्रियान्वयन पर समझ विकसित करना था।
साथ ही साथ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा वर्तमान में व्यापक स्तर पर चलाए जा रहे मोर गांव मोर पानी महाअभियान अंतर्गत जल संरक्षण एवं संवर्धन हेतु प्रचार प्रसार तथा आगामी बारिश के मौसम में अधिक से अधिक जल संरक्षण तथा पौधारोपण करने हेतु ग्रामीण श्रमिकों को जानकारी देकर प्रेरित किया गया
रोजगार दिवस के संबंध में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री निजामुद्दीन ने बताया कि वर्तमान में जनपद पंचायत अंतर्गत सभी ग्रामों में जल संरक्षण से संबंधित कार्य किए जा रहे हैं तथा आगामी बारिश में अधिक से अधिक पौधारोपण किए जाने हेतु अपील भी किया जा रहा है ताकि भविष्य के लिए जल का संरक्षण किया जा सके और वृक्षारोपण से पर्यावरण का संतुलन बना रहे।