
सीतापुर उशुर रोड पर सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा रखी गई 25 किलोग्राम की आईईडी ड्रम को सुरक्षाबलों ने समय रहते नष्ट कर दिया। सुरक्षाबलों ने जेसीबी के माध्यम से आईईडी को बाहर निकाला, जिसके बाद 196 सीआरपीएफ की BDDS टीम ने इसे करीब 13:20 बजे नष्ट कर दिया।
नक्सलियों के इस नापाक मंसूबे को सुरक्षा बलों द्वारा सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया गया। इस ऑपरेशन में बीजापुर रेंज के DIGP डी.एस. नेगी और 196 बटालियन के कमांडेंट कुमार मनीष की टीम शामिल रही।