
दर्शनार्थियों ने मुख्यमंत्री का जताया आभार
बलरामपुर । छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी “मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना” अन्तर्गत शासन स्तर से निर्धारित कार्यक्रम अनुसार बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के हितग्राहियों के लिए 10 से 13 अप्रैल 2025 तक उज्जैन, महाकालेश्वर, ओंकालेश्वर तीर्थ स्थल की यात्रा के कार्यक्रम प्राप्त हुआ है। जिसमें जिले के लक्षित 98 हितग्राहियों का चयन किया गया है। विभागीय योजनान्तर्गत तीर्थ दर्शन यात्रा हेतु मुख्य रूप से विधवा, परित्यक्त, वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांगजन को शामिल किया गया है।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार, कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में तीर्थ दर्शन के लिये समुचित व्यवस्था हेतु कार्ययोजना तैयार कर 10 अप्रैल 2025 को चयनित 98 श्रद्धालुओं को हनुमान मंदिर परिसर चांदो रोड से जनपद पंचायत बलरामपुर की अध्यक्ष सुश्री सुमित्रा चेरवा, गणमान्य नागरिक श्री विजय प्रताप मण्डल, एसडीएम बलरामपुर श्री आनन्द राम नेताम, उपसंचालक समाज कल्याण सुश्री स्टेला खलखो ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बलरामपुर श्री रणवीर के द्वारा हरी झंडी दिखाकर श्रद्धालुओं को अम्बिकापुर रेल्वे स्टेशन के लिए रवाना किया गया।
जहाँ से श्रद्धालु ट्रेन के माध्यम से तीर्थ दर्शन के लिए उज्जैन, महाकालेश्वर, ओंकालेश्वर हेतु प्रस्थान करेंगे। चयनित हितग्राही विशेष ट्रेन के माध्यम से निःशुल्क तीर्थ यात्रा कर सकेगें। छत्तीसगढ़ सरकार के इस योजना के तहत श्रद्धालु अब बिना किसी आर्थिक बोझ के अपनी धार्मिक आस्था को साकार कर सकेगें। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना हेतु श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय व जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है।