दहेज़ प्रताड़ना के मामले मे सरगुजा पुलिस की सख्त कार्यवाही जारी, मामले में 02 आरोपी रीवा मध्यप्रदेश से गिरफ्तार
महिला थाना पुलिस टीम द्वारा मामले मे की गई कार्यवाही
आरोपियों द्वारा व्यवसाय शुरू करने हेतु प्रार्थिया से 05 लाख रुपये नगद दहेज़ देने की कि गई थी मांग
महिला सम्बन्धी अपराधों मे शामिल आरोपियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर की जा रही कार्यवाही
सरगुजा पुलिस द्वारा महिला सम्बन्धी अपराधों मे त्वरित कार्यवाही कर लगातार आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया द्वारा दिनांक 16/06/24 कों महिला थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि प्रार्थिया का विवाह माह जुन 2022 मे ग्राम बड़ी कोरगी तहसील गूढ रीवा मध्यप्रदेश निवासी सोनू केवट से सामाजिक रिति रीवाज से संपन्न हुआ था,
जो कि प्रार्थिया के ससुराल वालो के द्वारा पीड़िता कों उम्र में बड़ी होने की बात कहकर लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था एवं पीड़िता के पति के लिए नया व्यवसाय शुरू करने हेतु 05 लाख रुपये दहेज़ देने की मांग करने लगे और उपरोक्त दहेज़ नही देने पर ससुराल वालो द्वारा पीड़िता के पति का विवाह अन्यत्र कर देने की बात बोलकर लगातार मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रह था,पीड़िता उक्त घटना से तंग एवं परेशान होकर अपने मायके आकर निवास कर रही हैं मामले मे प्रार्थिया की रिपोर्ट पर महिला थाना मे अपराध क्रमांक 22/24 धारा 498(ए) भा.द.वि. का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।
दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपियों का लगातार पता तलाश कर पुलिस टीम कों आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु रीवा मध्यप्रदेश रवाना किया गया था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले में शामिल आरोपियों की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा अपना नाम (01) सोनू केवट उम्र 23 वर्ष (02) मकुन्दी केवट उम्र 42 वर्ष साकिन ग्राम बड़ी कोरगी तहसील गूढ रीवा मध्यप्रदेश का होना बताये, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया गया, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आरोपियों कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे महिला थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुनीता भारद्वाज,सहायक उप निरीक्षक विजय गुप्ता, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र बंजारे,महिला आरक्षक अंजुम परवीन, आरक्षक इंद्रप्रसाद शामिल रहे।