
राउरकेला, सेक्टर-15 में घर का एस्बेस्टस तोड़कर चोरी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
राउरकेला के सेक्टर-15 थाना अंतर्गत ई/66 में 26 फरवरी 2025 को एक घर में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई। शाम करीब 5 बजे जब घर के सभी सदस्य पूजा के लिए मंदिर गए थे और रात 8:45 बजे लौटे, तो उन्हें घर का एस्बेस्टस टूटा हुआ मिला। जांच करने पर पता चला कि कुछ अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर 5 नग सोने की चूड़ियाँ, 1 जोड़ी सोने की कान की बालियां, 1 जोड़ी चांदी की पायल और 5000 रुपये नगद चोरी कर लिए।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद
घटना की सूचना मिलने पर सेक्टर-15 थाना पुलिस ने जांच शुरू की। उप निरीक्षक एस.आर. दाश के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी सौभाग्य नायक उर्फ लिटू को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया।
इसके बाद पुलिस ने सौभाग्य नायक के घर क्वार्टर नंबर डी/293, सेक्टर-16, राउरकेला में छापा मारा, जहां से 5 नग सोने की चूड़ियाँ, 1 जोड़ी सोने की कान की बालियां, 1 जोड़ी चांदी की पायल और 3800 रुपये नगद बरामद किए गए।
आरोपी अदालत में पेश, कानूनी कार्रवाई जारी
इस मामले में सेक्टर-15 थाना में कांड संख्या 19, दिनांक 27.02.2025 के तहत धारा 331(4)/305 बीएनएस में मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी सौभाग्य नायक (26), पुत्र प्रफुल्ल नायक, ग्राम-देइलाशी, थाना औल, जिला केंद्रपाड़ा को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।