
निःस्वार्थ भाव से लोगो की सेवा करे,
हम नई पीढ़ी के राष्ट्रीय सेवक है ।
समाज को समय-समय पर जागरूक करे,
हम नई पीढ़ी के राष्ट्रीय सेवक है ।
गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में परेड करे,
हम नई पीढ़ी के राष्ट्रीय सेवक है ।
स्वामी विवेकानंद से आगे बढ़ने की प्रेरणा ले,
हम नई पीढ़ी के राष्ट्रीय सेवक है ।
मैं नहीं किंतु आप का धेय रखे ,
हम नई पीढ़ी के राष्ट्रीय सेवक है ।
पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशील रहे,
हम नई पीढ़ी के राष्ट्रीय सेवक है ।
महिला सशक्तिकरण हेतु हर चुनौती स्वीकार करे,
हम नई पीढ़ी के राष्ट्रीय सेवक है ।
आपदाओं से हमेशा डटकर सामना करे,
हम नई पीढ़ी के राष्ट्रीय सेवक है ।
व्यक्तित्व विकास से युवाशक्ति को आगे लेकर जाए,
हम नई पीढ़ी के राष्ट्रीय सेवक है ।
स्वच्छता की निरंतर मिसाल बने,
हम नई पीढ़ी के राष्ट्रीय सेवक है ।
सांस्कृतिक समरसता सद्भाव बढ़ाये,
हम नई पीढ़ी के राष्ट्रीय सेवक है ।
वैभव पारा
सहायक प्राध्यापक
(अंग्रेजी)
शासकीय महाविद्यालय
कुसमुरा