छत्तीसगढ़

धरमजयगढ़ : भाजपा युवा नेता मनीष कुमार राठिया 15 अगस्त के उपलक्ष में बाकारुका ढोड़ागांव सहित विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शामिल!

धरमजयगढ़ : बाकारुमा छेत्र से बड़ी खबर भाजपा युवा नेता मनीष कुमार राठिया क्रिकेट प्रत्योगीता के समापन समारोह में शामिल हुए जहा युवाओं के द्वारा बरसात क्रिकेट प्रत्योगीता का आयोजन किया गया था जिसमें गाँव के मुख्य अतिथि के रूप में संरपच, उपसंरपच, पंच सहित दर्शक बंधु, और आयोजक समिति और खिलाड़ी बंधु उपस्थित रहे जहां भाजपा युवा नेता मनीष कुमार राठिया का विशेष सहयोग रहा 15 अगस्त के उपाधि में फाईनल मैच समापन हुआ जिसमें प्रथम पुरुस्कार बाकारूमा को प्राप्त हुआ वाही दुतिया पुरुस्कार डुंडगजोर को दिया गया।

जिसके बाद ढोडागांव राधा कृष्ण झूला रथयात्रा ईनाम वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा युवा नेता मनीष कुमार राठिया शामिल हुए,। ढोडागांव में राधा कृष्ण झूला रथयात्रा कार्यक्रम का आयोजन राखा गया था। जिसमें ढोडागांव सरपंच मनेश राठिया, सोहनपुर संरपच आनंद राठिया, सोखामुडा सरपंच कनस राठिया,धौराभाठा संरपच सुरेन्द्र राठिया, चनेश राठिया भाजपा कार्यकर्ता, परभु राठिया, देवेन्द्र राठिया सहित नाच कला बंधु, दर्शक बंधू सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

भाजपा युवा नेता मनीष कुमार राठिया आभार व्यक्त करते सभी को स्वतंत्रता दिवस की सुभकामनाए, दिए। जिसके बाद अच्छी नित्य की सहाराना करते हुए समाजिक संस्कृति को संजोए रखने की बात कही, ओर झूला रथ यात्रा में उपस्थित ग्रामवसीयम आसपास से दुकानदारों को हर साल इसी तरह साहयोग करते रहने की बात कह कर सामाजिक संस्कृति को संजोए रखनें की सलाह दी जीसके बाद कार्यक्रम का इनाम वितरण कर समापन किया

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button