देश विदेश

अलॉइंस आफ ऑल एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस वेलफेयर एसोसिएशन

Advertisement

अध्यक्ष श्री एचआर सिंह के नेतृत्व में भलाई संबंधित मुद्दों को लेकर माननीय सांसद प्रणीति शिंदे व श्रीमती प्रभा मल्लिकार्जुन सांसद महोदया से कॉनस्टीचयूसन कल्ब में मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
महासचिव रणबीर सिंह द्वारा जारी प्रैस विज्ञप्ति के हवाले से कहा गया कि शोलापुर सांसद प्रणीति शिंदे द्वारा डेलिगेशन सदस्यों को विश्वास दिलाया कि पैरामिलिट्री फोर्सेस के जवानों व रिटायर्ड कर्मियों के साथ हो रहे सौतेले भेदभाव को संसद व विभिन्न मंचों पर उठाएगी।

कोषाध्यक्ष वोएस कदम जोकि मराठी व कन्नड़ भाषा के जानकार द्वारा माननीय सांसद महोदया श्रीमती प्रभा मल्लिकार्जुन (दावणगेरे लोकसभा) से कन्नड़ भाषा में बातचीत कर अर्धसैनिक बलों के साथ हो सौतेले व्यवहार से अवगत कराया जिसमें पुरानी पैंशन बहाली, अर्धसैनिक कल्याण बोर्ड व अर्धसैनिक सैनिक स्कूलों व पैरामिलिट्री फ्लैग डे फंड के गठन के प्रमुख मुद्दे चर्चा के केंद्र रहे।

ज्ञातव्य रहे कि एशोसिएशन पिछले 8 सालों से लगातार संसद के हर सत्र के लिए तकरीबन 250-300 माननीय सांसदो को पार्लियामेंट ड्राफ्टिंग प्रश्नावली भेजते रहे हैं और उसी का परिणाम इस बार भी संसद में देखने को मिला जब माननीय श्री दिपेन्द्र हुड्डा, डॉ संजय सिंह, श्री किर्ति आजाद, श्री धर्मेंद्र यादव व अन्य कई माननीय सांसदों ने जवानों की पुरानी पैंशन बहाली व अन्य सुविधाओं के लिए दोनों सदनों में आवाज उठाई। महासचिव द्वारा माननीय सांसद प्रणीति शिंदे व प्रभा मल्लिकार्जुन जी को कीमती समय देने के लिए धन्यवाद दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button