Uncategorized

रक्तदान महादान 1965 भारत-पाक युद्ध में हुए शहीद के सम्मान में 8 सितंबर

Advertisement
Advertisement
Advertisement

रक्तदान महादान 1965 भारत-पाक युद्ध में हुए शहीद के सम्मान में 8 सितंबर, 2024 रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन वीरों की देवभूमि धारौली, कोसली झज्जर रोड में किया जा रहा है जिसमें आपका स्वागत हैं

सामाजिक संस्था मां-मातृभूमि सेवा समिति वीरों की देवभूमि धारौली द्वारा 1965 भारत-पाक युद्ध में 6 सितंबर 1965 में देश की रक्षा के लिए लड़ते हुए शहीद हुए गांव धारौली के फौजी हवा सिंह लांबा जी के सम्मान में 8 सितंबर, 2024 रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन वीरों की देवभूमि धारौली, कोसली झज्जर रोड में किया जा रहा है I

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि : धारौली के रक्तदानी दंपति माननीय श्री धर्मेंद्र लांबा 8607902599 धारौली निवासी और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शर्मिला लांबा जी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे l

8 सितम्बर 2024 (रविवार) को वीरों की देवभूमि धारौली में रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर में श्री धर्मेंद्र लांबा 8607902599 धारौली निवासी 11वीं बार रक्तदान करेगे और श्रीमती शर्मिला लांबा (श्री धर्मेंद्र लांबा धारौली की धर्मपत्नी) तीसरी बार रक्तदान करेगी I

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि 1 होंगे l
सुधराना गांव की रक्तदानी लक्ष्मी सिंह जी 8 सितम्बर 2024 (रविवार) को वीरों की देवभूमि धारौली में रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर में दूसरी बार रक्तदान करेंगी, वे विशिष्ट अतिथि 1 होंगी l

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि 2 होंगे l
रक्तदानी श्री नितेश भोरिया जी, प्रो. अर्बन युवा रेडीमेड स्टोर, कोसली 8 सितम्बर 2024 (रविवार) को वीरों की देवभूमि धारौली में रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर में 34वीं बार रक्तदान करेंगे, वे कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि 2 होंगे l

कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे
रक्तदानी माननीय श्री सुखबीर जाखड़ जी, चेयरमैन, रिलायंस ग्रुप ऑफ स्कूल्स कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे l

रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए सहयोग: निम्नलिखित ने अपनी ईमानदारी व कड़ी मेहनत से कमाया नेक धन से इस पावन पुण्य व शुभ कार्य में हमें सहयोग दिया/ देंगे जिनके नाम इस प्रकार हे :

1.रक्तदानी माननीय श्री सुखबीर जाखड़ जी, 9728412369 , चेयरमैन, रिलायंस ग्रुप ऑफ स्कूल्स के द्वारा 3100 रूपये का सहयोग दिया I

2.शिक्षा के साथ साथ सामाजिक सरोकार का दायित्व भी बेखुबी निभा रहे मास्टर श्री हरबीर मल्हान जी, जो काबिले तारीफ है । रक्तदानी मास्टर श्री हरबीर मल्हान 9996434666 गिरधरपुर निवासी की तरफ से 2100 रुपये सहयोग रहेगा I

3.माननीय श्री धर्मेंद्र यादव जी, 9466173553 डायरेक्टर (MEDI-JEE Career Institute KOSLI) के द्वारा 1500 रूपये सहयोग रहेगा I

4.हरियाणा सरकार मे जे ई अजय मालिक जी 9068684430 सोनीपत निवासी की तरफ से रक्तदान शिविर में रक्तदानियों के लिए 20 लीटर दूध के लिए 1500 रुपये का सहयोग रहेगा I

5.कोसली स्टेशन में नाहड रोड पर ‘सोनू मोटर वाइंडिंग सेंटर’ Prop. रक्तदानी भाई सोनू कुमार 9992196050 धारौली निवासी के द्वारा दवारा 1100 रूपये सहयोग रहेगा I

6.रक्तदानी मास्टर श्री रोहित यादव जी 8168296712 कोसली निवासी की तरफ से रक्तदान शिविर में रक्तदानियों के लिए 14 लीटर दूध के लिए 1000 रुपये का सहयोग रहेगा I

7.कोसली गांव के कमला मेडिकल स्टोर के Prop.विक्रम यादव जी 9991472233 ने रक्तदान शिविर के लिए 1100 रूपए के सहयोग दिया I

निम्नलिखित युवा 🩸8 सितम्बर 2024 (रविवार) को वीरों की देवभूमि धारौली में रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर में रक्तदान करेगे

1. रक्तदानी नितेश भौरिया , प्रो. अर्बन युवा रेडीमेड स्टोर, कोसली रक्तदान शिविर में 34वीं बार रक्तदान करेंगे l

2.रक्तदानी मास्टर श्री हरबीर मल्हान 9996434666 गिरधरपुर निवासी रक्तदान शिविर मे 13वी बार रक्तदान करेंगे l

3.RPS स्कूल कोसली मे शिक्षक रक्तदानी मास्टर धर्मवीर नाहरवाल जी छप्पार निवासी रक्तदान शिविर में 21वीं बार रक्तदान करेंगे l

4. मास्टर जी देव मल्हान 9728355822 गांव सुबाना, जिला झज्जर निवासी, रक्तदान शिविर मे 10वी बार रक्तदान करेंगे l

5. कर्मवीर जाँगडा जी 8307964747 तुम्बाहेड़ी जिला झज्जर निवासी, रक्तदान शिविर मे चौथी बार रक्तदान करेंगे l

6. दड़ौली गांव, जिला रेवाड़ी के प्रवीण कुमार जी, 7015363414 रक्तदान शिविर में 7वीं बार रक्तदान करेगे I

7. भाई साहब अश्वनी मल्हान गिरधरपुर निवासी (9467604915) रक्तदान शिविर में 13वीं बार रक्तदान करेंगे l

8. सुखवीर जाखड़ जी, चेयरमैन, रिलायंस ग्रुप ऑफ स्कूल्स रक्तदान शिविर में 13वीं बार रक्तदान करेगे I

9. जहाजगढ़ गांव जिला झज्जर के भाई साहब प्रमोद जी 8059024687 रक्तदान शिविर में 14वीं बार रक्तदान करेगे I

10. छव्वा, रेवाड़ी निवासी श्री अशोक यादव (9728636464) रक्तदान शिविर में 15वीं बार रक्तदान करेगे I

11. रक्तदानी धर्मपाल बेरीवाल जी तुम्बाहेडी निवासी 9671931775 पंजाब नेशनल बैंक कोसली में कार्यरत रक्तदान शिविर में 9वीं बार रक्तदान करेगे I

12. भाई साहब मुकेश यादव अंबोली (9812536492) रक्तदान शिविर में 26वीं बार रक्तदान करेगे I

13. कोसली स्टेशन में नाहड रोड पर ‘सोनू मोटर वाइंडिंग सेंटर’ Prop. रक्तदानी भाई सोनू कुमार 9992196050 धारौली निवासी रक्तदान शिविर में 14वीं बार रक्तदान करेगे I

14. हरियाणवी लोक गायक श्री अजीत कुमार रगीला जी (8059727291) रक्तदान शिविर में 16वीं बार रक्तदान करेगे I

15. जहांगीरपुर गांव, जिला झज्जर निवासी डॉ. संदीप गुलिया जी 8930130304 रक्तदान शिविर मे 19वी बार रक्तदान करेंगे l

16. प्रवीण जांगडा जी धारौली 9582675472 रक्तदान शिविर मे 12वी बार रक्तदान करेंगे l

17.रक्तदानी भाई साहब रिंकू पंडित 9991835997 धारौली निवासी रक्तदान शिविर मे 13वी बार रक्तदान करेंगे l

18.युद्धवीर सिंह लांबा, अध्यक्ष “मां-मातृभूमि सेवा समिति”वीरों की देवभूमि धारौली 946667621 रक्तदान शिविर मे 21वी बार रक्तदान करेंगे l

19.एक्साइड बैटरी लिमिटेड में कार्यरत भाई साहब सुखराज लांबा 7988149450 धारौली रक्तदान शिविर मे 4वी बार रक्तदान करेंगे l

20.भाई साहब पवन जाखड जी रक्तदान शिविर मे 12वी बार रक्तदान करेंगे I

21.जमालपुर गांव जिला झज्जर के भाई साहब जयपाल जाखड जी रक्तदान शिविर मे 12वी बार रक्तदान करेंगे I

22.भाई संदीप लांबा 8708796317 धारौली निवासी रक्तदान शिविर मे 11वीं बार रक्तदान करेंगे l

23.भाई रवि लांबा 8816976926 धारौली निवासी रक्तदान शिविर मे रक्तदान करेंगे l

24.गांव बादली जिला झज्जर के सम्मानित पत्रकार व माननीय मास्टर श्री पंकज कुमार जी 9729570022 रक्तदान शिविर मे 13वीं बार रक्तदान करेंगे l

25.श्री धर्मेंद्र लांबा 8607902599 धारौली निवासी रक्तदान शिविर में 11वीं बार रक्तदान करेगे I

26.श्रीमती शर्मिला लांबा (श्री धर्मेंद्र लांबा धारौली की धर्मपत्नी) रक्तदान शिविर में तीसरी बार रक्तदान करेगी I

‘कर’भला तो, हो भला,अंत भले का भला
20 बार रक्तदान कर चुके युद्धवीर सिंह लांबा,अध्यक्ष“मां-मातृभूमि सेवा समिति”वीरों की देवभूमि धारौली 9466676211

जो हाथ सेवा और मदद के लिए उठते हैं वो प्रार्थना करने वाले हाथों से कहीं ज्यादा पवित्र हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button