
रायगढ़। पुसौर विकासखंड के आयुष ग्राम एकताल में 28 दिसंबर 2024 को जिला आयुष अधिकारी डॉ. मीरा भगत के दिशानिर्देशन में त्रैमासिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 158 मरीजों का परीक्षण किया गया और उन्हें निःशुल्क आयुर्वेदिक औषधियां उपलब्ध कराई गईं। साथ ही, नशामुक्ति को लेकर जनजागरूकता अभियान भी चलाया गया।
शिविर में निःशुल्क रक्त जांच और वय वंदना कार्ड बनाने की भी सुविधा दी गई। कार्यक्रम का संचालन स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्राम पंचायत के सरपंच की उपस्थिति में हुआ।
चिकित्सकीय सेवाएं देने वाले डॉक्टरों की टीम:
शिविर में आयुष ग्राम प्रभारी डॉ. प्रशांत सक्सेना, विकासखंड प्रभारी डॉ. देबाशीष रॉय, डॉ. अजय नायक, डॉ. नरसिंह पटेल और डॉ. संतोष गुप्ता ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।
सहायता प्रदान करने वाले अन्य सदस्यों की भूमिका:
श्री अजीत गुप्ता, श्री राजेश, श्री बी.आर. पटेल, श्री ओमप्रकाश गुप्ता, श्री सरोज पंडा और सुश्री पी. दास ने शिविर की सफलता में अहम योगदान दिया।
यह शिविर आयुष विभाग की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत है।