जिला पंचायत अध्यक्ष समीरा पैंकरा ने कियाछत्तीसगढ़ कर्मचारी कांग्रेस जिला जीपीएम के वार्षिक कैलेंडर का हुआ विमोचन

छत्तीसगढ़ कर्मचारी कांग्रेस संघ जिला जीपीएम इकाई के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री समीरा पैकरा जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा उपेंद्र बहादुर कार्यालय में उपस्थित राकेश चतुर्वेदी जिला उपाध्यक्ष भाजपा तथा भंवर सिंह गोवास सभापति जिला पंचायत एवं विजय राठौड़ तथा संघ के उपस्थित सदस्यों कर्मचारी अधिकारी के उपस्थिति में कराया गया ,तत्पश्चात जिला शिक्षा अधिकारी रजनीश तिवारी को कार्यालय में जाकर संघ के कैलेंडर सप्रेम भेंट दिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष प्रकाश कुमार रैदास ममता चक्रवर्ती अनुजय वैश्य नारायण साहू अजय शुक्ला शंकर प्रसाद चौधरी परमानंद टंडन सीमा टंडन पदमा वैश्य रमेश रोहिणी जहीर अब्बास अमित शर्मा देवेंद्र पाराशर सनत पटेल दीपक कुमार साहू सूरज सूर्यवंशी लाल बहादुर कौशिक हंस लाल यादव सुबोध श्रीनिवास जगदीश आदिले विवेक महिपाल संजय ताड़िया आदि उपस्थित रहे अंत में जिला अध्यक्ष प्रकाश रैदास द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथि एवं अधिकारी कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए आभार प्रदर्शन किया गया।






