छत्तीसगढ़

झारखंड व छत्तीसगढ़ के एरिया कमांडर नक्सली सत्यनारायण यादव गिरफ्तार, देसी कट्टा, मोबाइल, नक्सली सामग्री बरामद

Advertisement
Advertisement
Advertisement

बलरामपुर। बलरामपुर पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन जेजेएमपी. के थाना सामरीपाठ क्षेत्रांतर्गत ग्राम टाटीझरिया के बॉक्साइड माइन्स को बंद कराने के लिए पर्चा देने वाला व टाटीझरिया माइंस के सुरक्षा गार्डो को मारपीट कर मोबाईल लुटने, क्रेशर मशीन में आगजनी करने वाले प्रमुख नक्सली आरोपी बालाजी उर्फ सत्यनारायण यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि थाना सामरीपाठ क्षेत्रांतर्गत ग्राम टाटीझरिया केबी.कंपनी माइंस के मोबाइल नम्बर पर इस मोबाइल नम्बर से 8434546262 फोन किया जा रहा था एवं माइंस के कार्मिकों के घर के दरवाजा पर 4 जुलाई को धमकी भरा नोटिस पर्चा रखा गया तथा ठेकेदारों को फोन के माध्यम से धमकी एवं सम्पर्क करने को कहा जा रहा था। मै जेजेएमपी. संगठन का सबजोनल कमांडर बोल रहा हूं मेरा नाम बालाजी है माइंस बंद करो नहीं तो माइंस में मशीन को कार्मिकों को आग के हवाले तथा फौजी कार्यवाही कर गोली मार दूंगा जिससे कंपनी के कार्मिक भयभीत थे। 13 जुलाई की रात्रि में बांस टोली टाटीझरिया माईन्स में गार्डों को ड्यूटी के दौरान रात्रि करीब 1 बजे 9 नक्सली माईन्स में पैदल आए थे हथियार और जारकिन में पेट्रोल रखे थे और सिक्यूरीटी गार्डों से पूछे कि मैनेजर और गाड़ी ड्राईवर कहां पर रहते है गार्ड जवाब दिए नहीं जानते है। इतने में जान से मारने की धमकी देकर लाठी डंडा से गार्डों को मारपीट किए एवं एक गार्ड का कीपैड मोबाइल को लूट कर ले गए थे और दूसरे गार्ड का तौलिया को छीनकर खड़ी क्रेशर में पेट्रोल डालकर मशीन के अन्दर आग लगा दिए थे। टाटीझरिया बस्ती की ओर से टॉर्च रोशनी को आते देखकर एक पर्चा मनैजर को दे देना बोलकर वहां से पूर्व दिशा की ओर भाग गए थे बारिश होने से क्रेशर मशीन में लगा आग स्वतः बुझ गया।

घटना को लेकर पुलिस महानिरीक्षक अंकित गर्ग व नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल द्वारा घटना को संवेदनशील दिखाते हुए आरोपियों को धर पकड़ करने में लगातार मानिटरिंग किया गया जिसमें जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) शैलेन्द्र पाण्डेय, निरीक्षक रमाकांत तिवारी सायबर सेल प्रभारी व सायबर टीम एवं निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, थाना प्रभारी सामरीपाठ एवं उनके टीम द्वारा घटना दिनांक से लगातार अथक प्रयास कर रहे थे एवं कई मोबाइल नम्बरों का सर्विलेंस में लेने के पश्चात पुलिस के एक्शन में आने पर आज आरोपी बालाजी उर्फ सत्यनारायण पिता जीतन यादव निवासी गारू थाना गारू जिला लातेहार झारखंड को कुसमी से पकड़कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से 2 नग 315 बोर देशी कटटा, 4 राउंड, 7 मोबाइल, जार्जर 3, पावर बैंक 1 नग, घड़ी 1 नग, आधार कार्ड 1 नग, पेन कार्ड 1 नग, पासबुक 1 नग, लाल रंग का प्लाटिक टार्च, ड्रेस, ग्राउण्ड सीट 1 नग, नक्सली
लेटर पैड सादा 7 नग, नक्सली पर्चा 3, दैनिक डायरी 2 नग, पाकेट डायरी 1 नग, बाइक 1 नग एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद किया गया।

आरोपी द्वारा थाना सामरी पाठ के निम्नलिखित अपराधों में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया ?

01. थाना सामरीपाट में अपराध क्रमांक अप. क्र. 32/2024 धारा 351, 308 (5) बीएनएस.। (ग्राम टाटी झरिया माइंस में धमकी भरा पर्चा देना एवं मोबाईल फोन से धमकी देने की घटना।

02. थाना सामरी पाठ में अपराध क्रमांक 33/2024 धारा 309 (4),324 (4)(5),351(2)(3),191(2),191 (3),190 बीएनएस. (टाटी झरिया माइंस में सुरक्षा गार्डों को में मारपीट कर मोबाईल लुटने एवं क्रेशर मशीन में आगजनी करने की घटना।

थाना महुआडांड क्षेत्र से निम्न घटना में अपना संलिप्तता स्वीकार किया गया?

01. ओरसा घाटी थाना महुआडांड़ में पुलिया का काम में पप्पु लोहरा एवं आरोपी द्वारा जून महीने में 05 लाख रुपए की मांग किया गया था।

02. महुआडांड़ चटकपुर रोड़ में पुलिया निर्माण काम से वसूली का पैसा मांग किया गया था पैसा मिल गया था।

03. महुआडांड़ के इंट भटठा ठेकेदार राजेश से 05 हजार रूपये वसूली।

04. महुआडांड़ के इंट भटठा ठेकेदार नितिन से 05 हजार रुपए वसूली।

05. महुआडांड़ के इंट भटठा ठेकेदार पंकज से 05 हजार रुपए वसूली।

06. महुआडांड़ के इंट भटटा ठेकेदार कन्हाई से 05 हजार रूपए वसूली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button