छत्तीसगढ़

वर्ल्ड चैंपियन पद्म भूषण और पद्म श्री साइना नेहवाल के कर कमलों से डॉ डी के सोनी सम्मानित

Advertisement

डॉ डी के सोनी को मिला इंस्पायरिंग इंडियंस के तहत आरटीआई एवं पी आई एल एक्टिविस्ट का अवार्ड

सरगुजा सहित छत्तीस गढ़ में डॉ डी.के. सोनी के नाम से परिचित है, एनके सामाजिक योगदान और निःस्वार्थ सेवा एवं
एक समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता, निडर आरटीआई (RTI) योद्धा और अनुभवी अधिवक्ता हैं, जिन्होंने पिछले दो दशकों से न्याय, पारदर्शिता और सामाजिक समानता की स्थापना के लिए निरंतर संघर्ष किया है। उन्होंने 4800 से अधिक आरटीआई आवेदन दायर कर सरकारी प्रणाली में पारदर्शिता लाने का अनुकरणीय कार्य किया है। इन आवेदनों के आधार पर उन्होंने 18 से अधिक जनहित याचिकाएं (PILs) दायर की हैं, जिनमें सुप्रीम कोर्ट में 3 महत्वपूर्ण मामले भी शामिल हैं।

श्री सोनी की विधिक सक्रियता केवल कागज़ों तक सीमित नहीं रही है — उन्होंने जमीनी स्तर पर आदिवासी समुदायों, गरीब मजदूरों और वंचित तबकों के अधिकारों की रक्षा के लिए बेमिसाल प्रयास किए हैं। उन्होंने न सिर्फ बिना फीस के सैकड़ों मामलों में गरीबों की पैरवी की, बल्कि मजदूरी, भूमि अधिकार, और कल्याणकारी योजनाओं के लाभ दिलाने में भी अग्रणी भूमिका निभाई है। उनके अथक प्रयासों से अब तक एक करोड़ से अधिक नागरिक प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित हो चुके हैं।

उनकी कुछ प्रमुख उपलब्धियों में निम्नलिखित उल्लेखनीय हैं:

• वन संरक्षण हेतु सरगुजा क्षेत्र में प्रभावी अभियान
• मनरेगा योजना में घोटालों को उजागर कर पारदर्शिता स्थापित करना
• प्रोटोकॉल घोटाले में फर्जी बिलिंग का पर्दाफाश
• विशेष रूप से कमजोर आदिवासी समूहों, विशेषकर पहाड़ी कोरबा समुदाय के लिए न्याय सुनिश्चित करना
• भ्रष्टाचार, प्रशासनिक उदासीनता और अवैध भूमि अधिग्रहण के विरुद्ध मजबूत जन आंदोलन चलाना
• राष्ट्रीय और राज्य स्तर के घोटालों को उजागर कर उन्हें न्यायालय तक पहुंचाना

श्री सोनी का समर्पण केवल सेवा नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय के प्रति एक जीवंत संकल्प है। वे एक ऐसे दुर्लभ व्यक्तित्व हैं, जिन्होंने व्यक्तिगत स्वार्थों से ऊपर उठकर, अपने जीवन को सामाजिक परिवर्तन के लिए समर्पित कर दिया है। इनके जीवन के ऊपर एक मूवी हिंदी फ़िल्म भी बन चुकी है फ़िल्म का नाम DK है जो कुछ ही दिनों में रिलीज होगी और आम लोगो को यह फ़िल्म देखने को मिलेगा

उनके अप्रतिम योगदान को राष्ट्रीय स्तर पर भी सराहना किया गया है और अब तक इन्हें 47अवार्ड प्राप्त हो चुका हैं यही सब दस्तावेजों को देखते हुए और इनके कार्य को देखते हुए इंस्पायरिंग इंडियंस के तहत देश की राजधानी दिल्ली में दिनांक 13/12/25 को होटल रेडिशन ब्लू प्लाजा में अवार्ड कार्यकर्म का आयोजन किया गया था जिसमें बैडमिंटन की वर्ल्ड चैंपियन और पद्म भूषण,पद्म श्री, साइना नेहवाल के करकमलों से आरटीआई और पीआईएल के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने एवं राष्ट्र तथा समाज को गौरांवित करने के कारण बेस्ट आरटीआई एवं पीआईएल एक्टिविस्ट का अवार्ड डॉ डी के सोनी को प्रदान किया गया डॉ डी के सोनी को यह उनका 48अवार्ड है

अधिवक्ता डॉ डी के सोनी को उक्त अवार्ड मिलने से उनके शुभचिंतकों सहित अधिवक्ताओं और आम जनता में हर्ष व्याप्त है।

इस मौके डॉ डी के सोनी ने यह कहा है कि यह सम्मान उनके द्वारा किए जा रहे जनहित और सामाजिक न्याय के क्षेत्र में कार्य करने की प्रेरणा देता है और भविष्य में आगे अधिक ऊर्जा से तेज गति से सामाजिक और जनहित के कार्य को करने प्राथमिकता दिया जायेगा।

डॉ डीके सोनी
अधिवक्ता
नवापारा अंबिकापुर छत्तीसगढ़
7999424423, 7354602137 9826152904

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button