छत्तीसगढ़

विश्व के सबसे महान किताब और श्री एच पी जोशी के नवीन दर्शन पर आधारित ग्रंथ “मानव अधिकार के अनछुए पहलू’ का आज 10 दिसंबर 2025 को हुआ विमोचन; ऑनलाईन माध्यम से मुफ़्त पढ़ सकेंगे किताब

Advertisement

विश्व के सबसे महान किताब और हुलेश्वर प्रसाद जोशी के नवीन दर्शन पर आधारित ग्रंथ “मानव अधिकार के अनछुए पहलू’ (Untouched Aspects of Human Rights) का आज दिनांक 10 दिसंबर 2025 को मास्टर तत्वम हुलेश्वर जोशी द्वारा विमोचन किया गया। इस किताब को ऑनलाइन माध्यम से मुफ़्त में पढ़ने और डाउनलोड करने के लिए https://www.thebharat.co.in/2024/11/untouched-aspects-of-human-rights-hp.html पर जाएं, आवश्यकतानुसार स्टूडेंट्स और शोधार्थी इसे प्रिंट करके भी रख सकेंगे तथा मुद्रक इसके मौलिकता में बदलाव किए बिना इसे मुद्रित करके विक्रय भी कर सकेंगे।

विदित हो कि इस ग्रंथ में वैश्विक सोसाइटी के द्वारा मानव अधिकारों को सुदृढ़ करने के लिए जारी की गई लगभग सभी कानून, प्रसंविदाओं और घोषणाओं के अलावा भारत का संविधान और नवीन आपराधिक कानूनों तथा नवीन और पुराने आपराधिक कानून तुलनात्मक चार्ट संकलित की गई है।

यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि यह ग्रंथ लेखक श्री हुलेश्वर प्रसाद जोशी की द्वितीय कृति है। उनकी पहली कृति काव्य संग्रह “लिख दूँ क्या ?” 01 जनवरी 2024 को www thebharat.co.in में ऑनलाईन पब्लिश है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button