होनहार छात्रा Niharika Nag ने मिट्टीकला में जीता राज्य स्तरीय स्वर्ण पदक

शंकरगढ़ की होनहार छात्रा की उपलब्धि
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शंकरगढ़ की होनहार छात्रा Niharika Nag ने ऐसा कारनामा किया है, जिसका सपना हर विद्यार्थी देखता है। साधारण आर्थिक पृष्ठभूमि से आने वाली यह बाल प्रतिभा अपनी मिट्टी कला से न सिर्फ जिले का बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ का नाम राष्ट्रीय मानचित्र पर रोशन कर रही है।
मिट्टीकला में मिला नया आयाम
शंकरगढ़ की कक्षा 11वीं की छात्रा Niharika Nag ने एकलव्य विद्यालय में प्रवेश के बाद अपनी मिट्टी कला की क्षमता को निखारा। विद्यालय का बेहतर वातावरण, उपलब्ध संसाधन और विशेषज्ञों का प्रशिक्षण उनके सपनों को साकार करने में सहायक रहा।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पहला स्वर्ण पदक
Niharika ने पहले जगदलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपने कला कौशल का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। इस जीत ने उनके आत्मविश्वास को नई उड़ान दी और उनकी कला की राष्ट्रीय पहचान को मजबूती प्रदान की।





