वनरक्षक पर शराबियों ने लिया हमला, कार को किया क्षतिग्रस्त

बलरामपुर/राजपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर थाना अंतर्गत सेमरा सागौन जंगल में तीन शराबियों ने वनरक्षक पर पथराव कर दिया। पथराव से वन रक्षक व कार को नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने अज्ञात तीन आरोपियों के विरुद्ध मारपीट, शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने का केस दर्ज किया।
पुलिस ने बताया कि राजपुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत सेमरा सागौन जंगल कक्ष क्रमांक पी. 2758 में वनरक्षक परमिट एक्का वनकर्मियों के साथ आज दोपहर करीब दो बजे वन्यप्राणियों के गड़ना के लिए ट्रांजिट लाइन लगवाने गए हुए थे।
इसी दौरान सागौन जंगल में ग्राम दरकी शंकरगढ़ निवासी संतोष पिता अन्नू उरांव के साथ दो अज्ञात शराब पी रहे थे। वन विभाग के द्वारा बोला गया आप और कही चले जाओ यहां काम करना है। इसी दौरान तीनो आरोपियों ने वनरक्षक को गाली गलौज, मारपीट कर पथराव कर दिया। वन रक्षक को चोट लगा वही कार को आरोपियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी।
वन परिक्षेत्राधिकारी महाजन लाल साहू ने बताया कि
वन्यप्राणी ट्रांजिट लाइन का उपयोग वन्यजीवों की गणना और निगरानी के लिए किया जाता है, जिसमें वन कर्मचारी जंगल में एक काल्पनिक रेखा खींचते हैं और फिर उस रेखा के साथ जानवरों के पदचिन्हों और निशानों की तलाश करते हैं।
इन निशानों का उपयोग जानवरों की वास्तविक संख्या और अन्य विवरणों को दर्ज करने के लिए किया जाता है। वन रक्षक परमिट एक्का वनकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे थे इसी बीच संतोष उरांव सहित तीन लोगो ने मारपीट कर पथराव कर दिया इसकी सूचना वन विभाग के उच्चधिकारियों सहित थाना, एसडीएम को दिया गया है। वन विभाग आरोपियों को जल्द गिरफ्तार की मांग की है।





