छत्तीसगढ़

अदानी ग्रुप के प्लांटों की मजदूर समस्याओं पर नई दिल्ली में बैठक: ट्रेड यूनियन INTUC व INCWF ने रखी मजदूरों की मांगें, श्रम मंत्रालय ने दिए निराकरण के निर्देश

Advertisement

नई दिल्ली में ट्रेड यूनियन इंटक (INTUC) और फेडरेशन(INCWF) के जनरल सेक्रेटरी श्री देवराज सिंह जी के द्धारा, एसीसी अदानी ग्रुप, जामुल, चंदा, लाखेरी, बरगड , गागल, मधुकरई , टिकरिय, Ambuja cement के Plant से अलग-अलग करखाने के यूनियन पदाधिकारी के साथ मीटिंग किया गया. जिसमें अदानी ग्रुप के सी एच आर ओ श्री जोन वर्गिस एवं CEO श्री विनोद वैहती के साथ मीटिंग संपन्न हुई. INCWF फेडरेशन की तरफ से मजदूरों के हित की बात रखी गई और उनकी समस्याओं से अवगत कराया गया.

मैनेजमेंट के द्वारा समस्या सुनी गई, उन्होंने जल्द ही समस्याओं को सुलझाने का आश्वासन दिया और कहा गया की समस्याओं को दूर किया जाएगा. इसके अलावा श्रम मंत्रालय में केंद्रीय श्रम आयुक्त के साथ भी मीटिंग संपन्न हुई, जिसमें मजदूरों के हित के लिए बात रखी गई और सभी मजदूर ट्रेड यूनियन के सभी अधिकारियों ने भी अपनी समस्याओं को अवगत कराया.

श्रम आयुक्त के द्वारा निराकरण करने के लिए अदानी ग्रुप के अधिकारियों को जल्द से जल्द सुलझाने के निर्देश दिये गए. देश के अलग-अलग ट्रेड यूनियन के पदाधिकारी सभी ने अपनी समस्याओं को अवगत कराया, जिसमें ACC जामुल, ACC गागल, एसीसी बरगढ़, एसीसी चंदा , एसीसी लाखेरी और अंबुजा से भी आए हुए नेताओें ने अपनी समस्या को अवगत कराया और अपनी बात रखी गई. सभी को सुलझाने के और निराकरण के लिए श्रम मंत्रालय ने अदानी ग्रुप के अधिकारियों को निर्देश दिया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button