बोड़ादोरो फुटबॉल प्रतियोगिता का विजेता बना मटकमबेड़ा एफसी की टीम, मुख्य अतिथि सन्नी उरांव ने किया विजेता और विजेता टीम को पुरस्कृत

चक्रधरपुर । सत्य और अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर डायमंड बुलेट क्लब बोड़ादोरो के द्वारा तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शनिवार को सम्पन्न हुआ । फाइनल मुकाबला में मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव, उप प्रमुख विनय प्रधान, मुखिया सोमनाथ कोया, मुखिया सेलाय मुंडा, अमर बोदरा, लालबाबू दास मुख्य रूप से उपस्थित थे। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मटकमबेड़ा एफसी बनाम दिशुम दोकोल कामी कोड़ा गेलियालोर के बीच खेला गया।

इससे पूर्व सभी अतिथियों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। जहां प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मटकमबेड़ा एफटी ने जीत लिया। जबकि तीसरे स्थान पर कमांडो एफसी गेलियालोर की टीम रही। मौके पर संबोधित करते हुए झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलना चाहिए।

हार से किसी टीम को हताश नहीं होना चाहिए। आगे उन्हें और कड़ी मेहनत कर अच्छा मुकाम हासिल करना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने विजेता टीम को 30 हजार, उपविजेता टीम को 20 हजार तथा तृतीय विजेता टीम को 10 हजार रुपये नकद इनाम दिया। मौके पर मुख्य रूप से डायमंड बुलेट क्लब बोडादोरो के सदस्य कांडेराम सामड, सोनु गोप, सिद्धार्थ पुरती, रोशन गोप, चंदन सामड, निर्मल सामड, मनोज तांती, देवा मेलगांडी समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।





