छत्तीसगढ़
धरमजयगढ़ : खेत में करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बायसी अंतर्गत लाखपतरा गांव में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान राम प्रसाद राठिया (निवासी लाखपतरा) के रूप में हुई है।
ग्रामीणों के अनुसार राम प्रसाद बीती रात से खेत के पास अकेले था। इसी दौरान हादसा हुआ, लेकिन रात में किसी को इसकी जानकारी नहीं हो सकी। सुबह परिजनों को घटना का पता चलने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
मामले की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी सीताराम ध्रुव टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण करंट लगना माना जा रहा है, हालांकि वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।





