छत्तीसगढ़
ब्रेकिंग : धमतरी में बीती रात रायपुर के 3 युवकों का बेरहमी से कत्ल

तीनों युवकों ने मौके पर ही तोड़ा दम ,, दूसरो के विवाद में टांग अड़ाना पड़ा महंगा

घटना धमतरी के मथुरा गांव मोड़ के पास स्थित अन्नपूर्णा ढाबा में आपसी विवाद के चलते हत्या
ये तीनो युवक भी ढाबे में खाने रुके थे ,,लेकिन ढाबे में कुछ लोगो का आपसी विवाद चल रहा था


3 युवक भी विवाद में शामिल हो गए और खुद ही लड़ाई में बीड़ गए
नतीजा 3 युवकों की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी गई

एक साथ 3 हत्याओं से पूरा धमतरी शहर दहल उठा
पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को शक के दायरे में रख हिरासत में ले लिया है तफ्तीश जारी





