ऑपरेशन शंखनाद में बड़ी कामयाबी: जशपुर पुलिस ने 35 गौवंश तस्करों के चंगुल से छुड़ाए, एक तस्कर गिरफ्तार

➡️ जशपुर पुलिस का गौ तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान जारी, 35 गौवंश मुक्त, 1 तस्कर हिरासत में
➡️ चौकी सोनक्यारी क्षेत्र के ग्राम ओरकेला से हुई बरामदगी, आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
➡️ गिरफ्तार तस्कर जेरोम एक्का सहित 6 अन्य तस्करों की पहचान, शीघ्र गिरफ्तारी की तैयारी
रायगढ़ (छत्तीसगढ़)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में चल रहे ऑपरेशन शंखनाद के तहत जशपुर पुलिस ने गौ तस्करी के खिलाफ एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। चौकी सोनक्यारी क्षेत्रांतर्गत ग्राम ओरकेला से 35 नग गौवंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया गया, वहीं एक तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
पुलिस को मुखबीर की सूचना मिली कि कुछ तस्कर ग्राम गुल्लू से ओरकेला होते हुए करीब 30-35 गौवंशों को बेरहमी से मारपीट कर झारखंड की ओर ले जा रहे हैं। इस सूचना के आधार पर चौकी सोनक्यारी पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए एक सशक्त कार्रवाई शुरू की। पुलिस टीम ने तस्करों का पीछा किया और जंगल का फायदा उठाकर भागने वाले एक आरोपी, जेरोम एक्का (उम्र 58 वर्ष), निवासी ग्राम कोटया, थाना नारायणपुर, जिला जशपुर को हिरासत में लिया।
गिरफ्तार तस्कर जेरोम एक्का से पूछताछ में पता चला कि गौवंश की तस्करी में कुल सात व्यक्ति शामिल हैं। जेरोम को ओरकेला तक गौवंश ले जाने का काम सौंपा गया था, जबकि बाकी तस्कर आसपास के ग्रामों से पशु खरीद कर तस्करी करते थे। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर अन्य छह तस्करों को भी चिन्हित कर लिया है, उनकी तलाश तेज़ कर दी गई है।
गौवंशों की सुरक्षा के लिए चौकी प्रभारी सोनक्यारी, सहायक उपनिरीक्षक कुमार वैभव सिंह एवं उनकी टीम ने जांच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस ने तस्करों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु संरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, और 10 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है। गिरफ्तार आरोपी जेरोम एक्का ने अपराध स्वीकार किया है और पर्याप्त सबूत मिलने पर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन शंखनाद के तहत अब तक 1200 से अधिक गौवंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया जा चुका है और 131 तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस तस्करी में शामिल सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।





