छत्तीसगढ़रायगढ़

रायगढ़ में महिला समन्वय द्वारा आयोजित “अखण्ड ॐ नमः शिवाय मंत्र जाप” – सेवा भारती समिति के मार्गदर्शन में आयोजन

रायगढ़ (छ.ग.) – महिला समन्वय, रायगढ़ द्वारा 01 अगस्त से 08 अगस्त 2025 तक “अखण्ड ॐ नमः शिवाय मंत्र जाप” का आयोजन किया जा रहा है। यह आध्यात्मिक आयोजन रायगढ़ स्थित सम्मलेश्वरी मंदिर प्रांगण (राजा महल के पास) में संपन्न होगा।

इस विशेष जप अनुष्ठान में लगातार “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का जाप किया जाएगा, जिससे वातावरण में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होगा। आयोजन के अंतिम दिन, पूर्णाहुति के अवसर पर अभिमंत्रित रुद्राक्ष का वितरण किया जाएगा, जो भक्तों के लिए एक विशेष प्रसाद स्वरूप होगा।

इस आयोजन का उद्देश्य समाज में आध्यात्मिक चेतना का प्रसार, महिलाओं की भागीदारी को प्रोत्साहन और शिव भक्ति को जन-जन तक पहुँचाना है।

आयोजन स्थल
सम्मलेश्वरी मंदिर प्रांगण, राजा महल के पास, रायगढ़, छत्तीसगढ़

दिनांक:
01 अगस्त से 08 अगस्त 2025 तक

📞 संपर्क सूत्र:

स्नेहा तिवारी – 9165202415

सुजाता साहू – 9406237399

विनीता अग्रवाल – 7000623369

अमृता सांवरिया – 7999707886

किरण चौहान – 7389478398


यह आयोजन उन सभी श्रद्धालुओं के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो भगवान शिव की उपासना के माध्यम से आत्मिक शांति और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा की कामना करते हैं।

हर-हर महादेव!

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button