छत्तीसगढ़

मरवाही में सरकारी ज़मीन की खुली लूट – रवि जोगी, पंकज जेम्स और दीपू राय पर गंभीर आरोप, पटवारी-रजिस्ट्रार की मिलीभगत से सरकारी जमीन की रजिस्ट्री

Advertisement

मरवाही : सरकारी ज़मीन की अवैध रजिस्ट्री का सनसनीखेज मामला, भूमाफिया-रजिस्ट्री-पटवारी गठजोड़ उजागर

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही।
मरवाही ब्लॉक के ग्राम चंगेरी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहाँ सरकारी हरी घास की भूमि की अवैध तरीके से रजिस्ट्री कर दी गई। इस पूरे प्रकरण में पटवारी, रजिस्ट्रार और भू-माफियाओं की सांठगांठ की बू साफ महसूस की जा रही है।

मौजूदा मिसल और अभिलेख दर्शाते हैं कि भूमि शासकीय है और हरे घास की श्रेणी में दर्ज है, फिर भी भारी लेनदेन के दम पर जमीन को निजी बताकर बेच दिया गया। इस रजिस्ट्री में क्षेत्रीय पटवारी कुजूर, रजिस्ट्रार और प्रमुख भू-माफिया पंकज जेम्स, रवि जोगी और दीपू राय का नाम सामने आया है।

शिकायत पर शूटर से मारने की धमकी

इस मामले में जब कुछ जागरूक ग्रामीणों ने आपत्ति जताई, तो भूमाफियाओं की ओर से यूपी-बिहार से शूटर बुलाकर गोली मरवाने की धमकी दी गई। यह धमकी आम ग्रामीणों में भय का माहौल बना रही है।

बीजेपी शासन में सरकारी ज़मीन की लूट?

जनता का आरोप है कि बीजेपी शासनकाल में भूमाफिया बेलगाम हो गए हैं और शासकीय भूमि की रजिस्ट्री खुलेआम की जा रही है। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में भोले-भाले लोगों को धोखा देकर उनकी जमीनें कौड़ियों के दाम में ली जा रही हैं और बाद में बड़े दामों में सौदेबाजी कर भू-माफिया मोटा मुनाफा कमा रहे हैं।

जनता कर रही एफआईआर की मांग

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पटवारी कुजूर, रजिस्ट्रार और भू-माफिया पंकज जेम्स, रवि जोगी और दीपू राय के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर सख्त कार्यवाही की जाए। जनता का कहना है कि यदि समय रहते इस माफिया तंत्र पर लगाम नहीं लगाई गई तो क्षेत्र में जनआक्रोश भड़क सकता है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button